चोरों की गैंग का अब तक का सबसे बड़ा खुलाशा कबूली 82 चोरी की वारदातें, पूंछतांछ जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस के हाथ चोरों की एक ऐसी गैंग लगी है जिसे खुद याद नहीं कि उन्होंने अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह के कुल 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूंछतांछ के दौरान जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों की फिलहाल 82 चोरियों को कबूल किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए कीमती 24 किलो से अधिक चांदी के जेवरात व 400 ग्राम सोना बरामद किया है। पकड़े गए गिरोह से पुलिस फिलहाल पूंछताछ कर रही है जिनसे अन्य चोरी की वारदातों का खुलाशा हो सकता है। माना जा रहा है कि अब तक का यह सबसे बड़ा खुलाशा जिसमें इतनी अधिक संख्या में चोरी की घटना का पर्दाफाश हुआ है।
रीवा एसपी नवनीत भसीन ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस काफं्र्रेस के दौरान रीवा में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी चोरों की गैंग का खुलाशा किया है। एसपी ने जानकारी देते बताया कि जिले में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों की पतासाजी में जुटी पुलिस के हाथ बड़ी गैंग लगी है जिन्हें खुद यह पता नहीं था कि उनके द्वारा अब तक चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
ऐसे पकड़ा गया गिरोह
एसपी ने बताया कि मऊगंज एएसपी विवेक लाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गोड़ जाति के चोरों की गैंग बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है और यह गिरोह जिले के लौर थाना क्षेत्र में आकर रुका हुआ है। गिरोह के संबंध में सूचना मिलते ही एएसपी ने त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह व मनगवां एसडीओपी के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ थाना प्रभारियों की टीम गठित की गई। पुलिस टीमों ने लौर क्षेत्र सहित विभिन्न इलाकों में दबिश देकर गिरोह के कुल 8 सदस्यां को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गिरोह ने पूंछताछ के दौरान बताया कि वह चोरी, नकबजनी, व सेंधमारी जैसी वारदातों को अंजाम दिया है लेकिन उन्होंने अब कुल कितनी वारदातों को अंजाम दिया यह उन्हें याद भी नहीं है।
गिरोह ने इन इलाकों की कबूली चोरियां
चोरों के गिरोह के पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने एक एक घटना के संबंध में पूछताछ की तो गिरोह सभी वारदातों को एक तरफ से कबूलता चला गया। अब तक की गई पूंछताछ में गिरोह ने जिले के मनगवां, मऊगंज, लौर, नईगढ़ी, शाहपुर, हनुमना, गढ़ और सोहागी थाना क्षेत्र में 82 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 24 किलो 900 ग्राम चांदी के जेवरात सहित 400 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किया है।
इन इलाकों में की इतनी चोरियां
पकड़े गए चोरों ने बताया कि गिरोह ने अब तक मनगवां में16, मऊगंज में 21, लौर में 16, नईगढ़ी में 11, सोहागी में 2, शाहपुर में 3, गढ़ में 11 और हनुमना में 2 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बताया गया है कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से अन्य जिलों की पुलिस भी जल्द ही पूंछतांछ कर सकती है। फिलहाल इस चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पी वेंकटेश्वर राव व उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
गिरोह में शामिल यह सदस्य हुए गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोरों में शैलेंद्र गोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी दुबहा थाना सेमरियाए मनोज उर्फ तौलन गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी सेंधवा थाना गढ़ए नजूल उर्फ प्रिंस गोड़ निवासी सेंधवा थाना गढ़ए सनोज गोड़ उम्र 18 वर्ष निवासी सेंधहा थाना गढ़, रवि लाल गौड़ उम्र 31 वर्ष निवासी रझोही थाना गढ़ए चंदन कोल उम्र 21 वर्ष निवासी बरहट थाना गढ़ए राम सिया उर्फ छोटे सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी सोनौरी थाना सोहागीए राहुल बैस उम्र 23 वर्ष निवासी पुरवा थाना थाना झूसी जिला प्रतापगढ़ शामिल है।
पुलिस टीम होगी पुरष्कृत
बताया गया कि इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार, निरीक्षक वीरेंद्र पटेल, केपी त्रिपाठी, श्वेता मौर्य, उप निरीक्षक अरविंद राठौर, शैल यादव, संजीव शर्मा, चेतन मर्सकोले सहित उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।