शहर के पाण्डेन टोला में फल व्यापारी के सीने में घोंपा चाकू, धोबिया टंकी ने नशा कारोबारी ने युवक पर किया तलवार से हमला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर सहित जिले में तेजी के साथ बढ़ते अपराध इस बात की ओर इशारा करते है कि जिले के अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके है और अपराधियों को कानून का जरा भी खौफ नहीं है।
रीवा शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच शनिवार की आज रात एक बार फिर एक साथ दो वारदातें हुई। यहां बेखौफ बदमाशों ने शहर के दो अलग अलग इलाकों में चाकूबाजी व तलवारबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
शहर के भीतर बदमाशों ने जहां लूट के इरादे से एक फल व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया तो वहीं शहर में ही नशे के कारोबारी ने बाइक सवार युवक को दौड़ाकर उस पर तलवार से हमला कर दिया।
शहर में हुई यह दोनों ही वारदातें सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पाण्डेन टोला व धोबिया टंकी में हुई। बदमाशों द्वारा किए गए हमले में घायल हुये व्यापारी सहित युवक को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया वहीं दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस ने सरगर्मी के साथ तलाश शुरु कर दी है।
बदमाशों ने व्यापारी के सीने घोंपा चाकू
शहर के भीतर हुई दो अलग अलग वारदातों में पहली घटना पाण्डेन टोला माहल्ले में हुई जहां आधा दर्जन बदमाशों ने लूट के इरादे से व्यापारी युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक पाण्डेन टोला निवासी जितेन्द्र साहू शहर की सब्जी मंडी में फल की दुकान संचालित करते है। बताया गया कि व्यापारी मंडी से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ते में रोककर पैसों की मांग की और जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया तो मारपीट करते हुये उसके सीने में चाकू घोंप दिया। मोहल्ले के भीतर सरेराह हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुये घायल को अस्पताल पहुंचाया है जहां व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नशे के तस्कर ने युवक पर तलवार से किया हमला
शहर में दूसरी घटना धोबिया टंकी इलाके की है जहां नशे के तस्कर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक पर तलवार से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक घायल युवक और आरोपी चुन्नू कोरी के बीच आपसी विवाद था और इसी विवाद के चलते चुन्नू ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि युवक फुटबॉल खेलने गया था जहां से लौटते वक्त आरोपी व उसके साथी ने उसे रास्ते में ही रोक कर विवाद करते हुए उस पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी द्वारा तलवार से किए गए हमले में युवक को गंभीर चोटे आई है जिसे उपचार के लिये अस्पताल दाखिल कराया गया है।