Breaking News

रीवा सतना के बीच स्थित वॉटर पार्क में चले लाठी डंडे, पिकनिक मनाने गए दो परिवारों के साथ मारपीट, आधा दर्जन घायल

मारपीट के दौरान प्रबंधन बना रहा मूकदर्शक, सरहंगो ने महिलाओं व लड़कियों से की अभद्रता, बीच बचाव करने पर परिजनों को पीटा
तेज खबर 24 रीवा सतना।

रीवा और सतना के बीच स्थित वॉटर पार्क में रविवार को सरहंगो ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पिकनिक मनाने गए दो परिवारों के साथ पहले तो सरहंगो ने अभद्रता की और जब विरोध किया गया तो उनके द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की गई। वॉटर पार्क में हुई इस घटना में दो परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हुए है जिनमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई है।


दरअसल सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला चौकी के बहेलिया.भाट स्थित वॉटर पार्क में आधा दर्जन गुंडों ने पिकनिक मनाने गए दो परिवारों के साथ गाली.गलौज और अभद्रता कर जमकर मारपीट कीए जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि कुछ लोगो को भी मामूली चोट आई है। घटना क्रम को लेकर पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के पेप्टेक सिटी निवासी आशीष कुमार पांडेय व उनके दोस्त दीप सिंह अपने अपने परिवार के साथ साथ पिकनिक मनाने वेकेशन वैली वॉटर पार्क गए थे। दोपहर करीब 3 बजे स्लाइडर से उतरने को लेकर सचिन कुशवाहा, विकास सिंह, अंकित सिंह, रूपेश कुशवाहा, दादू सिंह और प्रिंस सिंह ने पीड़ित परिवार के लड़की के साथ धक्का.मुक्की और मारपीट कर दी। विवाद होते देख दीप, आशीष, अनूप सिंह, जयप्रकाश चौरसिया और दिलीप विश्वकर्मा बीच.बचाव करने गए तो आरोपियों ने लाठी.डंडे और पाइप से हमला बोल दिया, जिसके कारण अनूप और दिलीप के सिर फूट गएए तो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आ गईं। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी धमकी देकर भाग निकले। वहीं झगड़े की सूचना पर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी बेला चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह गहरवार फौरन वाटर पार्क पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने घायलो के बयान पर 6 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 324 और 506 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि हमलावर पहले भी कई बार विवाद कर चुके हैं।


वॉटर पार्क में सुरक्षा के इंतजाम नहीं
बता दें कि वाटर पार्क में इंट्री से लेकर हर चीज के इस्तेमाल का भारी.भरकम शुल्क लिया जाता है। साथ ही सुरक्षा का भी दावा किया जाता है, सतना.रीवा की सीमा पर स्थित पार्क में दोनों जिलों से हर रोज सैकड़ों परिवार पिकनिक मनाने पहुंचते हैं, मगर यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। सिर्फ कमाई पर जोर देने वाले प्रबंधन की लापरवाही के कारण आए दिन स्थानीय असामाजिक तत्व भी पार्क में घुसकर छेडख़ानी. छींटाकशी करते हैं और किसी ने विरोध किया तो इसी तरह विवाद कर मारपीट करने से भी नहीं चूकते। गौरतलब है कि यह पार्क रीवा के व्यापारी शंकर कृष्णवानी के द्वारा संचालित किया जाता है जिसका मैनेजर संदीप मलकानी पूरी देखरेख करता है। सुरक्षा के नाम पर इस वाटर पार्क में कुछ भी नही है, इस घटना के बाद परिजन अब वॉटर पार्क में जाने पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगेए हम आपको बतादे की राजनीतिक रसूख के चलते नियमो को ताक पर रखकर इस वाटरफॉल को संचालित किया जाता हैए जहा सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …