चुनाव प्रचार में लगा था वाहन, गुढ़़ की ओर से लौटते वक्त हुआ हादसा, पुलिस ने सीमेंट से लोड ट्रक को किया जप्त
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। हादसा बिछिया थाना क्षेत्र स्थित चिरहुला मंदिर के समीप हुआ जहां तेज रफ्तार स्कार्पियों रांग साइड पर खडे़़ सीमेट से लोड ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर से जा टकराई। अचानक हुए इस हादसे के दौरान स्कार्पियों चला रहे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
हादसा रात तकरीबन 2 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही शहर में रात्रि गश्त कर रहे समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता सहित डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सहित मृतक को अस्पताल पहुंचाया है।
घटना के संबंध में बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि बीती रात्रि समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता स्टाफ के साथ सेक्टर गश्त पर थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गुढ़ मार्ग स्थित चिरहुला मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार स्कार्पियों खड़े ट्रक से टकरा गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में वाहन के अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला जिनमें एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था।
पुलिस के मुताबिक नमन सिंह निवासी पोखरी टोला उम्र 26 साल की मौत घटनास्थल पर हो गई थी जबकि वाहन में सवार युवक वरुण पटेल निवासी पोखरी टोला गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।
बताया गया है कि नमन अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिये गुढ़ गया हुआ था जहां से वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया। पुलिस की मांने तो वाहन चुनाव प्रचार में लगा हुआ थाए जिसमें चुनाव से संबंधित पेपर भी चस्पा था। फिलहाल पुलिस ने सड़क दुर्घटना का कारण बने सीमेंट से लोड ट्रक को जप्त कर लिया है और आंगे की कार्यवाही कर रही है।