Breaking News

चुनाव में खपाई जा रही शराब, बेखबर बना आबकारी अमला : रीवा से मऊगंज जा रही 1 लाख कीमती शराब की खेप पकड़ाई

कच्ची शराब व महुआ लाहन जप्त कर खाना पूर्ति में जुटा आबकारी विभाग, इधर गांव गांव पहुंच रही देशी और अंग्रेजी शराब
तेज खबर 24 रीवा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व निकाय चुनाव अब जोर पकड़ चुका है, ऐसे में चुनाव मैदान में उतर चुके प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने हर हथकंडा अपनाने में जुटे है। चुनाव में अक्सर प्रत्याशी शराब के आदी मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देते है जिसके लिये प्रत्याशियों ने शराब जुटाना शुरु कर दिया है लेकिन रीवा जिले का आबकारी अमला इससे पूरी तरह से बेखबर है।
दरअसल रीवा की रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने मंगलवार की रात रीवा शहर से मऊगंज के लिए ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़़ा है। पुलिस की मांने तो संभवतः यह शराब चुनाव में खपाने के लिये जा रही थी। पुलिस ने वाहन में लोड 10 पेटी अंग्रेजी व 9 पेटी देशी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है जबकि दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि चुनाव के समय आबकारी विभाग को शराब की अवैध बिक्री और कारोबार पर सख्ती से नजर रखने की जरुरत है लेकिन जिले का अबकारी अमला महज खाना पूर्ति करते हुये कच्ची शराब और महुआ लाहन जप्त करने में ही जुटा है जबकि विभाग की नाक के नीचे से गांव गांव चुनाव के लिये शराब की खेप पहुंचाई जा रही है।


कल रात हुई इस कार्यवाही के संबंध में रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर यह कार्रवाई बीती रात तकरीबन 2 बजे रीवा बनारस हाईवे पर की गई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि स्कॉर्पियो वाहन में शराब की खेप लोड कर मऊगंज की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के बाद हाईवे पर घेराबंदी कर वाहन सहित तस्कर को पकड़ा गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन में लोड 11 पेटी अंग्रेजी और 9 पेटी देसी शराब पकड़ी हैए जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख बताई गई है। वही स्कॉर्पियो वाहन सहित एक तस्कर विक्रम सिंह निवासी घूरपुर यूपी हाल मुकाम रतहरा को मौके पर ही पकड़ा गया है जबकि अंकित सिंह निवासी ग्राम महगना और अर्जुन मुंडहा निवासी मऊगंज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है जिसकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब रीवा शहर के रतहरा शराब दुकान से मऊगंज ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि संभवतः शराब चुनाव में खपाने के लिये जा रही थी। बताया गया कि पकड़़ा गया आरोपी विक्रम सिंह कम्पोजिट शराब दुकान रतहरा का कर्मचारी है। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी इसी शराब दुकान से जा रही शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन ना तो पुलिस ने दुकान के ठेकेदार या मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की और ना ही आबकारी विभाग ने।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …