Breaking News

रीवा में अनोखा चुनाव प्रचार : खच्चर पर बैठकर चुनाव प्रचार करते प्रत्याशी का वीडियो वायरल : रीवा के हनुमना जनपद का मामला…

चुनाव प्रचार का तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो, जिले में चर्चा का विषय बना वायरल हुआ वीडियो
तेज खबर 24 रीवा।
चुनावी सीजन में आपने अब तक चुनाव प्रचार करने के कई तरीके देखे होंगे लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में चुनाव प्रचार करने का एक अनोखा तरीका देखना को मिला है।
वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति खच्चर में बैठकर चुनाव प्रचार करता नजर आ रहा है। दावा है कि यह वीडियो रीवा के हनुमाना जनपद का है जहां हनुमना जनपद के ही ग्राम पंचायत का प्रत्याशी खच्चर में बैठकर चुनाव का प्रचार कर रहा है। चुनाव प्रचार के इस अनोखे तरीके को देखकर वायरल हुआ यह वीडियो तेजी के साथ देखा जा रहा है।


बता दें कि इस वायरल हुए वीडियो में जो नजर आ रहा है उसके मुताबिक एक व्यक्ति हाथ में चुनाव प्रचार का पर्चा लिए हुए खच्चर में बैठा है और उस खच्चर को एक नाबालिक बच्चा लेकर चल रहा है। खच्चर में बैठा व्यक्ति चलते चलते लोगों को पर्चा बांटते भी दिखाई दे रहा है। हालांकि तेज खबर 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे के मुताबिक यह वीडियो रीवा जिले के ही हनुमना जनपद का है, जहां खच्चर में बैठकर अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।


वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि जो व्यक्ति खच्चर में बैठा है वह पंचायत चुनाव का प्रत्याशी है और वह अपने लिए ही इस तरह के अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रहा है।
बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस अनोखे तरीकों को तेजी के साथ देख रहे हैं और यह अनोखा तरीका रीवा जिले में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …