Breaking News

रीवा पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे : 97 साल की लकवाग्रस्त महिला ने किया मतदान…

शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज पंचायतराज संस्थाओं के प्रथम चरण चुनाव में महिला मतदाताओं का बोलबाला रहा। पंचायत चुनाव के दौरान मतदान करने में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया। जिला प्रशासन ने महिला मतदाताओं का प्रतिशत अधिक होने पर इसे महिला सशक्तीकरण का उदाहरण बताया है। जिले में शांति पूर्ण तरीके से प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं का अभार व्यक्त किया है।
दरअसल जिले में पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। प्रथम चरण में नईगढ़ी मऊगंज तथा हनुमना विकासखण्डों में मतदान कराया गया। इन तीनों विकासखण्डों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। दोपहर तीन बजे तक तीनों विकासखण्डों में कुल 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 51.18 तथा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.60 रहा। पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं द्वारा अधिक भागीदारी निभाकर दिखाया गया दम महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन गया है। विकासखण्ड नईगढ़ी में दोपहर 3 बजे तक नईगढ़ी विकासखण्ड में 56.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 51.32 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 62.84 रहा। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में दोपहर 3 बजे तक 58.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का प्रतिशत 54.37 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 63.75 रहा। विकासखण्ड हनुमना में दोपहर 3 बजे तक 56.03 प्रतिशत मतदान हुआए जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 48.74 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 64.01 रहा। तीनों विकासखण्डों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। इसे महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की जागरूकता का उदाहरण माना जा सकता है। कई पदों में इस चुनाव में पुरूष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही। समाज को दिशा देने और समाज का नेतृत्व करने में अब महिलाएं पुरूषों से पीछे नहीं हैं बल्कि कई स्थानों पर तो पुरूषों से आगे निकल गई हैं।

लकवाग्रस्त 97 वर्षीय लखरजुआ देवी ने किया मतदान
जिले में पंचायतराज संस्थाओं के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में विकासखण्ड नईगढ़ी, मऊगंज तथा हनुमना में मतदान कराया गया। लगभग 7 वर्षों के बाद हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नईगढ़ी विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 40 रामपुर भोती में लकवाग्रस्त 97 वर्षीय बुजुर्ग महिला लखरजुआ देवी तिवारी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने परिजनों की सहायता से मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बुजुर्ग मतदाता के मतदान के जज्बे को सलाम किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जताया आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि प्रथम चरण का निर्वाचन कार्य सभी की सक्रिय भागीदारी से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो यह दर्शाता है कि लोकतंत्र के प्रति जनमानस में अपार आस्था है। उन्होंने प्रथम चरण के निर्वाचन के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर अधिकारियों.कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों, उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से प्रथम चरण का निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …