निगरानी विभाग की टीम ने ड्रग्स इंस्पेक्टर के 4 ठिकानों में मारा छापा, नोट गिनने मंगाई गई मशीन…
तेज खबर 24 देश दुनिया।
देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे महाभियान में आज बिहार के पटना जिले में रहने वाले ड्रग्स इस्पेंक्टर के खजाने का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। निगरानी विभाग की टीम ने ड्रग्स इस्पेक्टर के चार ठिकानों में एक साथ छापेमार कार्यवाही की है।
रेड के दौरान निगरानी विभाग की टीम को इन ठिकानों से जो रकम और संपत्ति मिली है वह बेहद ही चौका देने वाली है।
दरअसल रेड के दौरान ड्रग्स इस्पेक्टर के ठिकानों से नोटों से भरे पांच बोरे मिले है जिनमें 500 और 2000 की नोटों के बंडल भरे थे। इसके अलावा सोने चांदी के अभूषण, लग्जरी कारें व जमीनों के दस्तावेज भी मिले है।
बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर हुई है। निगरानी विभाग की टीम ने ड्रग्स इस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है और रेड कर सम्पत्ति के ब्यौरे का पता लगाने में जुटी हुई है।फिलहाल मौके पर मिले नोटों को गिनने के लिये नोट गिनने वाली मशीन की भी मदद ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिहार की निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्यवाही ड्रग्स इस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के पटना सिटी के सुल्तानगंज, पटना के गोला रोड, जहांनाबाद और गया स्थित ठिकानों पर एक साथ की है। टीम के मुताबिक रेड के दौरान शुरुआती जांच में ही करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलाशा हुआ है। टीम को अब तक तकरीबन 4 करोड़ से ज्यादा रुपए मिले है जिन्हें गिनने के लिये नोट गिनने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इधर कार्यवाही शुरु होने से पहले ही ड्रग्स इस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार फरार है। जिसके खिलाफ पूर्व से ही एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली गई है। हांलाकि अभी तक अधिकृत रूप से इस बात का खुलाशा नहीं किया गया है कि रेड के दौरान कितनी संपत्ति मिली है, फिलहाल नोटों की गिनती के साथ साथ संपत्ति के ब्यौरे का पता लगाया जा रहा है और कार्यवाही पूरी होने के बाद ही पूरी संपत्ति का खुलाशा हो सकेगा।