अप्रहृत युवती को बरामद पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी हुए गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
दिमागी रुप से कमजोर युवती का रीवा में अपहरण कर गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर घूम रही युवती का पहले अपहरण किया और फिर उसके साथ सूनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। अप्रहृत हुई युवती के परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ना सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया बल्कि युवती को बरामद कर लिया है। पीड़ित युवती की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि पकडे़ गए आरोपियों से पूंछताछ जारी है।
दरअसल मानवता को शर्मशार कर देने वाली यह घटना जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक मऊगंज में रहने वाली 20 वर्षीय युवती मानसिक रुप से कमजोर है जो घर के बाहर ही घूम रही थी। इसी दौरान बाइक में सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने युवती को अकेला देखा जिनमें एक युवक बाइक से नीचे उतर गया जबकि दो युवक युवती को जबरन अपने साथ बाइक में बिठाकर ले गए।
आरोपी युवती को लेकर पन्नी गांव पहुंचे जहां एक बगीचें में उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। घटना के दौरान युवती की हालत बिगड़ गई लेकिन आरोपियों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया। इधर युवती के अचानक से लापता हो जाने के बाद जब परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरु किया तो कहीं पता नहीं चला ऐसे में परिजनों के हाथ युवती को अपने साथ ले जाने वाले युवकों का तीसरा साथी मिला जिसने पूंछताछ में घटना की पूरी जानकारी दी और परिजनों ने बिना समय गवाएं पुलिस को अवगत कराया। युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के घरों में दबिश दी जिसकी खबर लगते ही आरोपी युवती को अकेला छोड़कर फरार हो गए। रात तकरीबन 12 बजे पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया जिसकी हालत को देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने कुछ ही देर में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जिनके विरुद्ध अपहरण व दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर पूंछताछ की जा रही है।
नशा कर लौट रहे थे तभी अकेले मिल गई युवती
बताया गया कि आरोपी नशा करके लौट रहे थे तभी उन्हें युवती अकेली दिख गई। नशे में चूर आरोपियों ने अपने एक साथी को वहीं उतार दिया और उसकी जगह युवती को जबरन अपनी बाइक में बैठाकर साथ ले गए। बता दें कि युवती भले ही दिमागी रुप से कमजोर थी लेकिन उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि उसे जबरन ले जाया जा रहा है जिसका उसने विरोध भी किया लेकिन आरोपियों के आंगे उसकी एक ना चली और वह उसे सूनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म कर डाला।
आरोपियों के कपड़ो में मिले खून के दाग
युवती का अपहरण और गैंगरेप के बाद पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनके कपडों में खून के दाग लगे मिले। पुलिस ने आरोपियों के खून लगे कपडे़ को बतौर साक्ष्य जप्त कर लिया है। इधर युवती की हालत को देखते हुए उसके बयान दर्ज करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी और यदि युवती बयान नहीं दे पाती तो परिजनों के बयान के आधार पर ही घटनाक्रम की जांच की जाएगी।