Breaking News

रीवा में चुनावी हिंसा : मतदानकर्मियों को बनाया बंधक, मतपत्र फाड़े, मतदान केन्द्र में पत्थरबाजी व फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी हुए घायल

रीवा जनपद के अलग अलग मतदान केन्द्रों में हुई घटनाएं, मतगणना के दौरान हार के रूझान मिलने ही पत्याशियों ने समर्थकों के साथ मचाया बवाल
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में शुक्रवार को सम्पन्न हुए दूसरे चरण के चुनाव में अलग अलग मतदान केन्द्रों में हिंसक घटनाएं हुई है। यह घटनाएं चुनाव सम्पन्न होने के बाद की जा रही मतगणना के दौरान हुई है जहां चुनाव हार जीत के रुझानों के बीच प्रत्याशियों के उपद्रवी समर्थकां ने पत्थरबाजी व हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया तो वहीं तहसीलदार सहित मतदानकर्मियों को ना सिर्फ केन्द्र के अंदर बंधक बनाया बल्कि मतपत्र लूट लिया। उपद्रवियों ने बंधक बनाए गए मतदानकर्मियों को अंदर ही जलाकर मार डालने की धमकी तक दी।

चुनाव के दौरान हुई इस हिंसक घटना में एसआई समेत 2 पुलिसकर्मी घायल भी बताए गए है।
दरअसल चुनाव के दौरान हुई यह हिंसक घटनाएं रीवा जनपद के विश्वविद्यालय और चोरहटा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इन दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने उपद्रवियों के विरुद्ध पंचायत चुनाव अधिनियम की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है और उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।


पड़िया ग्राम पंचायत में मतदानकर्मियों को बंधक बनाकर फाड़े मतपत्र
जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटना का पहला मामला रीवा जनपद के ग्राम पंचायत पड़िया गांव का है जहां प्राथमिक स्कूल के भवन के मतदान केन्द्र क्रमांक 135 में देर रात चली मतगणना के दौरान कुछ उपद्रवी जबरन पोलिंग बूथ के अंदर घुस गए और वहां मौजूद महिला तहसीलदार सहित मतदानकर्मियां से जबरन 200 मतपत्र छीनकर फाड़ दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियां जाते जाते मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्र के अंदर ही बंद कर दिया और उन्हें जिंदा जला देने की धमकी भी दे गए। मतदान केन्द्र में हुई इस घटना के दौरान सूचना मिलते ही पुलिस की मोबाइल टीमें मौंके पर पहुंच गई जहां से उपद्रवी फरार हो गए। बताया गया कि उपद्रवियों ने मतगणना के दौरान हार के रुझान सामने आने पर हंगामा करते हुए इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में नामजद लोगों के विरुद्ध धारा 186, 294, 506, 342, 392 सहित पंचायत चुनाव अधिनियम की विभिन्न धराओं के तहत एफआईआर रजिस्टर्ड की है। मांना जाना रहा है कि इस घटना के बाद पड़िया ग्राम पंचायत में री पोलिंग कराई जाएगी।

बरा पैपखार में पत्थरबाजी व हवाई फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी हुए घायल
इधर चुनाव के दौरान हुई दूसरी हिंसक घटना रीवा जनपद के बरा पैपखार मतदान केन्द्र की है। जानकारी के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद चल रही मतगणना के बीच हार रही महिला सरपंच प्रत्याशी के पति सहित समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। यहां पोलिंग बूथ में घुस रहे उपद्रवियों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिस से झड़प की पत्थरबाजी शुरु कर दी जिस दौरान विश्वविद्यालय थाने के एसआई संग्राम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। इधर हंगामे के बीच भीड़ शामिल लोगों ने जमकर फायरिंग भी की है तो वहीं सैकड़ा भर से अधिक लोग लाठी डंडा व धार हथियार लेकर मतदान केन्द्र को घेरने पहुंच गए। काफी देर तक चले इस हंगामे के बीच भारी संख्या में पहुंचे पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर मामले को शांत कराया है। फिलहाल विश्वविद्यालय पुलिस ने इस मामले में एफआईआर रजिस्टर्ड कर लिया है और उपद्रवियों की तलाश कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …