Breaking News

रीवा में शिवराज और कमलनाथ का आमना सामना कल : महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में होगी सभाएं

कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों की जोर आजमाइस का दौर जारी, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के नगर निगम चुनाव के लिये कांग्रेस और बीजेपी की ओर से जोर आजमाइस का दौर जारी है। दो दशकों से भी अधिक समय से रीवा नगर निगम में अपना कब्जा जमाकर रखने वाली बीजेपी को इस बार हार का डर सता रहा है तो वहीं कांग्रेस इस बार नगर निगम की कुर्सी को पाने की हर संभव कोशिश कर रही है।
दरअसल रीवा नगर निगम चुनाव का प्रचार करने के लिये दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों का एक ही दिन रीवा आगमन हो रहा है।
बीजेपी की ओर से जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनावी सभा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम रखा गया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करेगे। दोनों ही दिग्गजों के द्वारा शहर के दो अलग अलग स्थानों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदान करने की अपील करेंगे। यहां वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन ने भी निरीक्षण किया है।


सीधी में सभा के बाद सीएम शिवराज का रीवा होगा आगमन
7 जुलाई यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री पहले सीधी में सभा करेंगे जहां से 3.45 बजे वह रीवा पहुंचेगे और महज 2 घंटे तक ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा जिला महामंत्री ने बताया कि संभावतः मुख्यमंत्री रीवा में जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन अभी स्थानीय नेताआें चर्चा के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि दो घंटे के कार्यक्रम में सिर्फ चुनावी सभा ही होगी या फिर रोड शो भी किया जाएगा।
पद्मधर पार्क होगी कमलनाथ की सभा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम पद्मधर पार्क के लिए तय किया गया है। इसकी अनुमति पार्टी ने प्रशासन से ली है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने बताया कि दोपहर 12 से जनसभा होगी। इसके पूर्व 11 बजे से वृंदावन गार्डन में बुद्धजीवियों के साथ कमलनाथ चर्चा करेंगे और शहर के विकास के लिए किस तरह से काम किए जाए इस पर राय ली जाएगी। इसके अलावा कमलनाथ पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …