जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी के सामने खड़े बुजुर्ग मतदाता के हाथ में नजर आई 500 की नोट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में निकाय चुनाव का शोर अपने पूरे चरम पर है। रीवा के महापौर पद की कुर्सी के लिये कांग्रेस और बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। कहते है इश्क और जंग में सब जायज है कुछ ऐसी ही कहावत चुनाव में भी चरितार्थ होती है जिसमें प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए धन बल और छल सब का प्रयोग कर रहे है।
रीवा में मतदाताओं को छलने की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार तो गर्म ही है तो वहीं राजनैतिक गलियारे में भी हड़कंप मचा हुआ है। मामले में बीजेपी इसे कांग्रेस का चरित्र का बता रही है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी का षडयंत्र कह रही है।
दरअसल कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई। वायरल हुई तस्वीर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग मतदाता के सामने खड़े नजर आ रहे है और बुजुर्ग मतदाता के हाथ में 500 की नोट नजर आ रही है। वायरल तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह के दावे कि जा रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिये पैसे बांटे है। हांलाकि इसके पीछे असल सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन इस फोटों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों आमने सामने आ गई है और रीवा की रियासत का पारा सर चढ़कर बोलने लगा है।
बीजेपी चुनाव आयोग से करेगी शिकायत
कांग्रेस नेता की वायरल तस्वीर को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि तस्वीर में जो कुछ नजर आ रहा है वह जांच का विषय है लेकिन मतदाताओं को पैसे बांटना तो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इसे मीडिया के द्वारा सामने लाया गया है जिस पर बीजेपी की शिकायत टीम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी। इधर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने वायरल तस्वीर को कांग्रेस का चरित्र बताया है। उन्हांने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से यही तो करती आ रही है। लोकतंत्र का हनन करना कांग्रेस का चरित्र है। वह चुनाव जीतने के लिये हर हथकंडा अपानते है लेकिन जीत सच की ही होती है।
कांग्रेस ने वायरल तस्वीर को बताया फेंक, कहा बीजेपी का षड़यंत्र है
इधर वायरल तस्वीर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है। अपने जारी बयान में इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा ने वायरल तस्वीर को फेंक बताया है और इसे बीजेपी की आईटीसेल की करतूत कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम एफआईआर कराएंगे और षडयंत्र रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए तब तक लड़ेगे जब दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो जाता।