Breaking News

रीवा में फिर हत्या : शाम को लापता हुए युवक की सुबह आम के बगीचे में मिली लाश, गला दबाने व गले में चोंट के मिले निशान

जवा थाने के जनकहाई का मामला, हत्या का कारण व हत्यारे अज्ञात जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में शनिवार को एक बार फिर युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक की लाश आज सुबह गांव में ही आम के बगीचे में पड़ी मिली है। मृतक शुक्रवार की शाम घर से निकला था जिसके बाद वह रातभर घर नहीं लौटा और आज सुबह उसकी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जहां मृतक के गले में गला दबाने व चोंट के निशान मिले है। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।


दरअसल मामला जवा थना के जनकहाई गांव का है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह गांव में स्थित आम के बगीचे में एक युवक की लाश देखी गई। गांव में लाश मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हुई जिस दौरान मृतक की पहचान जनकहाई कला निवासी रामयण उर्फ जीतू कोल उम्र 28 वर्ष के रुप में हुई है।


बताया गया कि युवक शुक्रवार की शाम घर से निकला था जिसके बाद वह रातभर वापस घर नहीं लौटा और आज सुबह गांव में ही उसकी लाश देखी गई। पुलिस व एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी आरपी शुक्ला ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। मृतक के गले में मिले निशान पृथम द्रष्टया गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मृतक के सगे संबंधियों से उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …