Breaking News

सीएम शिवराज रीवा में करेंगे रोड शो : निकाय चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, कांग्रेस ने दिखाई एक जुटता

चार दिनों में सीएम के दूसरे दौरे पर लगाए जा रहे कयास, कहीं बीजेपी को हार का तो नहीं सता रहा डर…
तेज खबर 24 रीवा।

निकाय चुनाव में मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे रीवा की सियासत भी गर्माती जा रही है। दो दिन पूर्व रीवा में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताआें ने आकर जनसभा को संबोधित कर अपने अपने प्रत्याशियों के लिये वोट की अपील की थी लेकिन अब बीजेपी की ओर से एक बार फिर रीवा के लिये सीएम का दौरा प्रस्तावित किया गया है। बताया जा रहा है कि 11 जुलाई सोमवार को मुख्यमंत्री का रीवा दौरा होगा जहां सीएम महापौर प्रत्याशी सहित पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे।


दरअसल यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने दी है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा में आगमन होगा। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री रीवा पहुंचेगे और शहर में नगर निगम के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेगे। बता दें कि मुख्यमंत्री का 4 दिन में यह दूसरा दौरा होगा। सीएम के लगातार दूसरे दौरे को लेकर दूसरे दल अब तरह तरह के कयास लगाने शुरु कर दिए है। राजनैतिक विशेषज्ञों की मांने तो रीवा में इस बार उलट फेर की आशंका है और इस आशंका की मुख्य वजह कांग्रेस का एकजुट होना। माना जा रहा है कि बीजेपी का जिस महापौर के किले में दो दशकों से कब्जा है उस किले पर अब बीजेपी को हार का भय सताने लगाने लगा है। हांलाकि दोनों ही पार्टियों ने किला फतह करने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है।

इन मार्गो में सीएम करेंगे रोड शो
भाजपा जिला अध्यक्ष के मुताबिक 11 जुलाई को मुख्यमंत्री रीवा शहर के मुख्य मार्गो में रोड में शो करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक रोड शो की शुरुआत शहर के सिरमौर चौराहे से होगी जहां से सीएम का काफिला सिरमौर चौराहे से चलकर अमहिया मार्ग होते हुए अस्पताल चौराहा, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचेगा जहां रोड शो का समापन होगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …