शहर की सांई मंदिर के पास हुई बच्चा चोरी की घटना, बच्ची चोरी करते महिला सहित साइकल सवार युवक कैमरे में हुआ कैद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से 3 माह की बच्ची चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सांई मंदिर के समीप की है। यहां मां की बगल में लेटी बच्ची आधी रात को अचानक से गायब हो गई। शहर में हुई यह घटना मंदिर सहित आसपास लगे सीसी टीबी कैमरों में कैद हो गई है जिसमें एक महिला व युवक बच्ची को चोरी करते नजर आ रही है। हांलाकि मामला आज सुबह थाना पहुंचते ही बच्ची को वापस छोड़ दिया गया। पुलिस फिलहाल बच्ची चोरी करने वालों की तलाश कर रही है और संदेह के आधार में एक महिला को भी हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक सांई मंदिर के समीप रहने वाले दंपति की कल देर रात तकरीबन 3 बजे 3 माह की दुधमुंही बच्ची अचानक से गायब हो गई। बच्ची के गायब होते ही परिजन हाल बेहाल हो गए और बच्ची की तलाश करने लगे। सुबह जब परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई तो कुछ ही देर बाद चोरी करने वाले बच्ची को उसी जगह पर वापस छोड़ गए। पुलिस ने इस घटना के बाद जब सांई मंदिर में लगे सीसी टीबी कैमरे को खंगाला तो यह घटना कैमरे में कैद मिली जिसमें एक महिला व साइकल सवार युवक बच्चे को चोरी करने के साथ साथ उसे वापस छोड़ते हुए नजर आए है। हांलाकि बच्ची के वापस मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है लेकिन बच्ची को चोरी करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।
शहर में मजदूरी करता है दंपति
बताया गया कि जिस दंपत्ति का बच्चा चोरी हुआ वह शहर में रहकर मजदूरी करते है। पीड़ित दंपत्ति मूलतः सेमरिया का रहने वाला है जो शहर में सांई मंदिर के पास रहकर शहर में मजदूरी करते है और अपना जीवन यापन करते है। बताया गया कि कल रात पीड़ित दंपत्ति जब सो रहे थे तभी उनकी 3 माह की बच्ची अचानक से गायब हो गई। घटना के पहले चोरी गई बच्ची के पिता ने एक महिला को घूमते हुए देखा था जो सीसी टीबी कैमरे में भी नजर आ रही है। पुलिस ने फिलहाल संदेही महिला को हिरासत में लिया है जिससे पूंछताछ की जा रही है।
महिला ने बच्ची चोरी कर युवक को दिया
बच्ची चोरी हो जाने के बाद जब सीसी टीबी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें एक महिला बच्ची को चोरी करने के बाद एक युवक को देती नजर है जिसे युवक अपने साथ ले जाता है। बच्चा चोरी करनी वाली महिला और युवक कौन है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीसी टीबी फुटेज की मदद से पुलिस बच्चा चोरी करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।