Breaking News

रंगीनमिजाज एएसआई : जमीनी विवाद में थाने आई महिला पर एएसआई का आया दिल, फोन पर कर डाली ऐसी बात…

रीवा के रंगीनमिजाज एएसआई का ऑडियो वायरल : महिला पर संबंध बनाने का डाला दबाव
जमीनी विवाद में फंसे पति की मदद करने के बहाने एएसआई ने महिला से रिश्वत के बदले मांग ली …
तेज खबर 24 रीवा।
सोशल मीडिया में इन दिनों एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला से की गई बातचीत का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियों में पुलिसकर्मी पीड़ित महिला की मदद करने के बदले रिश्वत में अस्मत मांगते हुए संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। हांलाकि महिला पुलिसकर्मी के इस झांसे में ना आकर उसे साफ इंकार कर रही है और उसे अपने पिता की उम्र का बता रही है बावजूद इसके पुलिसकर्मी लगातार उससे मदद के बदले संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है।


तेज खबर 24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वायरल हुआ यह ऑडियो रीवा शहर के सिटी कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक का है, जिनकी उम्र 50 वर्ष से भी अधिक है। इस ऑडियों के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है जो अब पुलिस अधिकारियों के भी संज्ञान में आ चुका है और सूत्रों की मांने तो इस वायरल ऑडियों की विभाग स्तरीय जांच भी शुरु कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में पुलिस ने दोनां पक्ष के लोगां को थाने में बिठाया था। बताया जा रहा है कि थाने में ही पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जिनकी उम्र 50 वर्ष से भी अधिक है, उनके द्वारा विवाद करने वाले एक पक्ष से शामिल महिला के परिवार के सदस्य की थाने में मदद की, और आंगे भी मदद करने का वायदा किया। महिला से जान पहचान होते ही एसएसआई साहब का दिल पीड़ित महिला पर आ गया और उन्होंने उसकी मदद करने का हवाला देते हुए उस पर एहसान जताने लगे।
हद तो तब हो गई एएसआई साहब ने महिला को फोन पर पहले तो उसका हाल चाल जाना और फिर बातों ही बातों में मदद के बदले उससे संबंध बनाने की मांग कर बैठे। बार बार एएसआई के कहने पर भी महिला राजी नहीं हुई और वह उनके इरादों को भांपते हुए किसी भी सूरत में ऐसा करने से मना कर रही थी। हांलाकि बाद में एएसआई साहब ने अपनी कही गई बातों के लिये फोन पर ही महिला से माफी मांगी लेकिन एएसआई साहब का मदद के बदले इस तरह से किसी भी महिला से फोन पर बात उस पर संबंध बनाने का दबाव डालना पुलिस विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।


आपने अब तक पुलिसकर्मियों को काम के बदले पैसों की रिश्वत मांगते और लेते देखा होगा लेकिन यहां तो एक महिला से मदद के बदले उसकी अस्मत को ही रिश्वत के रुप में मांगा जा रहा है जो बेहद ही शर्मनाक है।
एएसआई द्वारा महिला के साथ फोन पर की गई इस बातचीत का ऑडिया सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस महकमें की जमकर किरकिरी हो रही है। बहरहाल इस ऑडियों को पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है और जल्द ही कार्यवाही की जा सकती है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …