Breaking News

REWA के इन 14 अधिकारियों का वेतन रोकने कलेक्टर नें दिया निर्देश, जानिए क्यों रोकी गई वेतन…

निर्देश के बाद भी अधिकारियों ने नहीं दिखाई रुचि तो कलेक्टर को उठाना पड़ा यह बड़ा बदम…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देशों का पालन ना करने वाले जिले के 14 अधिकारियों का वेतन रोकने सख्त आदेश जारी किया है। कलेेक्टर ने अधिकारियों का वेतन रोकने के लिये जिला कोषालय अधिकारी को आदेशित किया है कि इन अधिकारियों का अगस्त माह का वेतन रोका जाए।

दरअसल यह कार्यवाही जिले के उन अधिकारियों के खिलाफ की गई है जिन्होंने पेंशन प्रकरणो का निराकरण नहीं किया। कलेक्टर ने कहा है कि संबंधित कार्यालय प्रमुखों को उनके कार्यालय के सेवानिवृत्त अथवा मृत कर्मचारियों के पेंशन के प्रकरणों के निराकरण के लिए कई बार निर्देश दिए गए। इसके बावजूद लंबित प्रकरणों के निराकरण में इन अधिकारियों द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाई गई, जिसके कारण वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। अधिकारियों के साथ.साथ इन कार्यालयों के पेंशन कार्य करने वाले लिपिक का भी अगस्त माह का वेतन रोकने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए गए हैं।

इन अधिकारियों का रोका गया वेतन…
कलेक्टर ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, बीईओ जवा, बीईओ रीवा, बीईओ मऊगंज, बीईओ सिरमौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह कार्यपालन यंत्री नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना, कार्यपालन यंत्री अपर पुरवा नहर संभाग रीवा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रीवा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग रीवा, कार्यपालन यंत्री क्योटी नहर संभाग रीवा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लाइट मशीनरी एवं विद्युत यांत्रिकी तथा प्राचार्य शासकीय टीआरएस महाविद्यालय का अगस्त माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …