Breaking News

रीवा में 25 साल बाद कांग्रेसी महापौर की ताजपोशी : महापौर सहित 19 पार्षदों को दिलाई गई ईश्वर की शपथ…

पद्मधर पार्क में आयोजित किया गया नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सहित 19 पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कांग्रेस को 25 साल बाद यह मौका मिला जब किसी कांग्रेसी महापौर की ताजपोशी की गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई जिसके बाद कलेक्टर ने सबसे पहले महापौर अजय मिश्रा बाबा को पूरी निष्ठा, कर्तव्य और ईमानदारी के साथ कार्य करने ईश्वर की शपथ दिलाई है जिसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली है।


गौरतलब है कि रीवा नगर निगम में कुल 45 वार्ड है जहां से 45 पार्षद भी चुने गए है लेकिन आज आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व बीजेपी के 25 व 1 निर्दलीय पार्षदों ने दो दिन पूर्व ही शपथ ले ली थी जिसके बाद आज बचे हुए पार्षद सहित महापौर प्रत्याशी ने शपथ ली है। कलेक्टर ने पार्षद सहित सभी पार्षदों को पूरी निष्ठा, व ईनामदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करने ईश्वर की शपथ दिलाई है।
दरअसल यह शपथ ग्रहण समारोह रीवा शहर के पदमधर पार्क में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, नगर निगम कमिश्नर सहित अधिकारियों के साथ साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष सहित लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज, ईजीनियर राजेन्द्र शर्मा, डॉक्टर अब्दुल मुजीब, सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे है।


परिषद का प्रथम सम्मिलन 1 अगस्त को…
नगर निगम की नई परिषद का प्रथम सम्मिलन एक अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। वहां पर परिषद् अध्यक्ष और अपील समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। पार्षदों के चुनाव में किसी दल को स्पष्ट नहीं मिला है। नगर निगम के 45 वार्डो में 18 भाजपा और 16 कांग्रेस के जीते है। इसके अलावा 11 निर्दलीय जीते थे, जिसमें 7 ने भाजपा और 2 ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इस तरह से भाजपा के समर्थन वाले पार्षदें की संख्या बढ़कर 25 हो गई है जिससे यह तय माना जा रहा है कि निगम स्पीकर भाजपा का ही बनेगा। लेकिन कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी के 6 पार्षद उनके संपर्क में है ऐसे में स्पीकर किसका होगा यह अभी तय नहीं है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …