हलवाई की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
पुजारी के घर में विद्युत सुधार के दौरान हुआ हादसा, पुजारी ने कहा पहले भी कर चुका था काम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की सुप्रसिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में हलवाई का काम करने वाले युवक की विद्युत कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत पर पत्नी ने मंदिर के पुजारी पर जबरन हलवाई से इलेक्ट्रिक काम कराने का आरोप लगाते हुए पति की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। एक ओर जहां मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति इलेक्ट्रिक का काम जानते ही नहीं थे जबकि मंदिर के पुजारी ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक काम का जानकार था और वह उनके घर की बिगड़ी विद्युत सप्लाई को ठीक करने गया था।
दरअसल हादसा मंदिर के पुजारी निशांत तिवारी के घर पर हुआ है जहां विद्युत कार्य कर रहे हलवाई रोहित निषाद की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामे की स्थिति निर्मित रही और परिजन पीड़ित की पत्नी सहित बच्चों के लिये आर्थिक मदद की मांग करते रहे।
घटना के संबंध में मृतक रोहित की पत्नी ने बताया कि उसके पति हलवाई का काम करते थे। उसके पति को इलेक्ट्रिक के काम की जरा भी जानकारी नहीं थी। अक्सर घर में इलेक्ट्रिक की समस्या आने पर वह बाहर से मिस्त्री को बुलाते थे लेकिन मंदिर के पुजारी निशांत तिवारी ने उन्हें जबरन अपने घर की लाइन सुधारने के लिये भेजा गया जिसके चलते रोहित की करंट लगने से मौत हो गई। पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुजारी से रोहित की बनती नहीं थी और वह उसे मंदिर में हलवाई का काम भी नहीं दिलाते थे।
इधर मंदिर के पुजारी ने मृतक की पत्नी के विपरीत बयान देते हुए बताया कि रोहित इलेक्ट्रिक काम का जानकार था जिसने मंदिर में कई बार लाइट का काम किया था। इस बार जब उनके घर की लाइट खराब हुई तो पुजारी ने रोहित से किसी दूसरे इलेक्ट्रीशिन को भेजने के लिये कहा लेकिन रोहित खुद काम करने की जिद करते हुए उनके घर चला गया जहां विद्युत कार्य करते समय उसकी मौत हो गई।
फिलहाल युवक की मौत के बाद से अस्पताल में हंगामे की स्थिति निर्मित है और पुजारी को ही मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बताया गया कि मृतक की एक छोटी बच्ची है जबकि पत्नी चार माह की गर्भवती है ऐसे में युवक की मौत की बाद गर्भवती पत्नी और बच्ची के जीने का सहारा छिन गया है जिनके लिए आर्थिक मदद की मांग की जा रही है।