बस में सवार ज्यादातर श्रमिक यूपी गोरखपुर के, हैदराबाद से लखनऊ जा रही थी बस
तेज खबर 24 रीवा।
दीपावली के अवसर पर घरों से बाहर रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर छुट्टियों में त्यौहार की खुशियां मनाने घर लौट रहे थे तभी मजदूरों से भरी यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान बस में सवार 15 यात्रियों की मौत हो गई तो वहीं 40 यात्री घायल बताए गए है। हादसा यूपी की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के रीवा जिला स्थित सोहागी पहाड़ में हुआ है। इस हादसे के बाद दीपावली के त्यौहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
दरअसल हादसा रात तकरीबन 11.00 बजे प्रयागराज नेशनल हाईवे पर स्थित सोहागी पहाड़ में उस वक्त हुआ जब बस पहाड़ के ढलान पर थी तभी बस के आगे जा रहे गिट्टी लोड एक ट्रेलर से जा टकराई है। बस की रफ्तार काफी तेज होने के कारण आधा हिस्सा ट्रेलर में जा घुसा है जिससे बस में सवार यात्री बस के अंदर ही फंस गए। घटना के बाद इलाके में मची अफरा.तफरी के बीच त्योंथर एसडीओपी सहित आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया है। अब तक 15 यात्रियों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 40 यात्री घायल बताए गए हैं।जिनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।
हैदाराबाद में काम करने वाले मजदूर थे बस में सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा में हादसे का शिकार हुई बस में ज्यादातर श्रमिक और उनके परिवार के लोग सवार थे। यह सभी यूपी के गोरखपुर सहित अन्य इलाकों के रहने वाले है। बताया गया कि सभी मजदूर हैदराबाद में अलग अलग फैक्ट्रियों में काम करते थे जो सभी दीपावली के अवसर पर त्यांहार मनाने के लिये अपने घर लौट रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही सभी मजदूर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार
शुक्रवार की रात सोहागी पहाड़ में हुये बस हादसे में घायल हुये लोगों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया गया कि हादसे में कुल 15 लोगों की मौत हुई है जिनके शवों को त्योथर के सिविल अस्पताल में रखाया गया है जबकि घायलों का उपचार जारी है। स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सभी घायलों का निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है और मामूली रुप से घायल हुये लोगों को उनके घर भेजने के लिये बस व एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई जा रही है।