Breaking News

सीधी में रिश्वत लेते आरआई हुआ ट्रैप : मिट्टी का बर्तन बनाने वाले से मांगी 5 हजार की रिश्वत

रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने सीधी नगर परिषद कार्यालय में की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा लोकायुक्त ने सीधी जिले के राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई को आज 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। आरआई ने मिट्टी का बर्तन बनाने वाले से किराए पर जमीन देने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगी थी ।
आरोपी ने 2 हजार की रिश्वत पूर्व में ही ले ली थी जबकि बची हुई तीन हजार की रिश्वत लेते आज पकड़ा गया है।
दरअसल यह कार्यवाही आज रीवा लोकायुक्त ने सीधी नगर परिषद कार्यालय में आरआई के कक्ष में ही की है।
कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले में राजस्व विभाग के आरआई रामसिया साकेत के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत प्राप्त हुई थी।


सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद आज 15 सदस्यीय टीम ट्रैप कार्यवाही सुनियोजित कर सीधी पहुंची हुआ नगर परिषद कार्यालय में टै्रप कार्यावाही को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी सुशील कुमार प्रजापति सीधी जिले में मिट्टी के बर्तन बनाकर बिक्री करने का करता है। फरियादी सुशील ने मिट्टी का बर्तन बनाने के लिए नगर पालिका परिषद सीधी में 600 वर्ग फिट जमीन किराए पर लेने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया था।
फरियादी के उक्त आवेदन पर आरोपी आरआई ने किराए के अतिरिक्त 5 हजार की रिश्वत मांगी और रिश्वत ना देने पर आवेदन निरस्त करने की धमकी दी थी।


फरियादी ने आरआई को 2 हजार बतौर एडवांस रिश्वत पूर्व में ही दे दी थी जबकि बची हुई 3 हजार की रिश्वत देने से पहले उसने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी जिस पर लोकायुक्त ने सत्यापन के बाद आज कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया गया कि फरियादी ने कार्यालय में आरआई के कक्ष में जाकर जैसे ही रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में आरआई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …