Breaking News

मौत से पहले सेल्फी : रीवा में बिजली कर्मचारी ने दोस्त को सेल्फी भेजकर लगाई फांसी, आखरी समय पर आया था मां का फोन पर नहीं की बात…

प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका, जिस नम्बर पर भेजी सेल्फी उस नम्बर का पता लगा रही पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बिजली कर्मचारी ने मौत को गले लगाने से पहले अपनी सेल्फी खींचकर दोस्त को मौत का पैगाम भेजा और फिर फांसी के फंदे में झूलकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया। इधर जिस वक्त युवक मौत को गले लगा रहा था उसी वक्त मां का फोन आया, उसने फोन तो रिसीव किया लेकिन मां से कुछ कह नही पाया। मां बार बार बेटे से कहती रही बेटा कुछ तो बोल लेकिन फोन कटने के बाद कुछ ही देर बाद मां को बेटे के मौत की खबर मिली।

युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड करने से पहले फोन पर ही दोस्त से चैटिंग की थी जिसके बाद अपनी सेल्फी भेजकर मौत को गले लगाया। माना जा रहा है कि युवक द्वारा किये गए सुसाइड का राज उसी के मोबाइल मंे छिपा है। फिलहाल उस नम्बर का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिस नम्बर पर चैटिंग के बाद आखरी सेल्फी भेजी गई थी।


दरअसल मामला शहर के समान थाना क्षेत्र संजय नगर का है। जानकारी के मुताबिक जिले के अतरैला निवासी विनय द्विवेदी शहर में ही मकान लेकर रहता था। युवक बिजली कंपनी में नौकरी करता था। युवक ने सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते संजय नगर स्थित मकान के कमरे में फांसी पर झूलकर सुसाइड कर लिया।

हांलाकि युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन उसके मोबाइल फोन में एक नंबर ऐसा बताया जा रहा है जिस पर सुसाइड से पहले उसने सेल्फी के रुप में अपनी मौत का पैगाम भेजा था। फिलहाल पुलिस ने युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव परीक्षण के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …