Breaking News

जनपद पंचायत का अकाउंटेट 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप : रीवा लोकायुक्त टीम ने शहडोल में की कार्यावाही…

पंचायत संबंधी कार्यो का बिल पास करने रोजगार सहायक से अकाउंटेट ने मांगी थी 5 हजार की रिश्वत
तेज खबर 24 शहडोल।
शहडोल जिले की जनपद पंचायत गोहपारू में पदस्थ एक बाबू को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जनपद पंचायत में अकाउंट का काम देख रहे क्लर्क शुभम श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत गोहपारू की ग्राम पंचायत सन्ना में पदस्थ रोजगार सहायक सुरेंद्र यादव से पंचायत संबंधी कार्यों के बिल पास करने के बदले में 5000 रुपए की मांग की थी। मामले में रोजगार सहायक ऩे सौदा तय करने के बाद इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी और लोकायुक्त ने आज इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया है।


कार्यवाही के संबंध में लेकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता रोजगार सहायक सुरेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गोहपारु जनपद पंचायत के बाबू शुभम श्रीवास्तव द्वारा पंचायत संबंधी कार्या का बिल पास करने के एवज में 5 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। फरियादी की उक्त शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद आज रीवा लोकायुक्त का एक दल रीवा से शहडोल रवाना हुआ जहां जनपद पंचायत के कार्यालय में ही बाबू को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।


फरियादी रोजगार सहायक की मांने तो जनपद पंचायत के गोहपारु कार्यालय में बाबू द्वारा बिल पास करने के एवज में लंबे समय से लेन देन किया जा रहा था। इसकी शिकायत अधिकारियों से भी पूर्व में की जा चुकी थी लेकिन किसी भी तरह की रोक नहीं लगी नतीजतन बाबू से परेशान होकर लोकायुक्त का सहारा लेना पड़ा है। फिलहाल लोकायुक्त ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही में जुटी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …