महापौर प्रत्याशी के हारने से बौखलाए भाजपा नेता ने खोया आपा, फोन पर कह डाले जातिगत अपशब्द, कथित ऑडिया वायरल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी को मिली करारी हार के बाद नेताओं की बौखलाहट साफ नजर आ रही है।
कभी भाजपा नेता के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी जातिगत अपशब्द का ऑडियो। हांलाकि पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले नेताओं को पार्टी बाहर का रास्ता भी दिखा रही है बावजूद इसके नेताओं की बौखलाहट शांत होने का नाम नहीं ले रही है।
हाल ही में भाजपा नेता द्वारा की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब दूसरे नेता जी का कथित ऑडिया वायरल हुआ है। इस वायरल ऑडियो में फोन पर चल रही बातचीत के दौरान ब्राम्हण और क्षत्रिय वर्ग को अपशब्द कहे गए है। सोशल मीडिया में वायरल ऑडिया के साथ दावा किया गया है कि यह ऑडिया भाजपा नेता सतेन्द्र सिंह गुड्डा पटेल का है जिनके द्वारा अपशब्द कहे गए है।
हालांकि तेजखबर 24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है की यह ऑडियो किसका है और किसके द्वारा वायरल किया गया है लेकिन ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है की यह ऑडियो भाजपा नेता सतेंद्र सिंह गुड्डा का ही है। इस ऑडिओ के वायरल होने के बाद आम जन मानस में काफी आक्रोश है। अब पार्टी आम जन मानस के आक्रोश को कैसे शांत कर पाएगी इसका पता तो आने वाले समय में ही चल पाएगा लेकिन भाजपा के नेता सतेंद्र सिंह गुड्डा के इस तथाकथित विवादित ऑडियो को महापौर चुनाव परिणाम से जोड़ कर देखा जा रहा है।
कांग्रेस के प्रवक्ता पियूष पांडेय ने फेसबुक में यह दावा किया है की सतेंद्र सिंह पटेल ने अपने पार्टी के ब्राम्हण और ठाकुर नेताओं के लिए जातिगत अपशब्दों के प्रयोग किया है। बता दें की हालही में भाजपा नेता के गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि सूत्रों की मने तो पार्टी ने इस मामले को भी संज्ञान लिया है।
सड़क पर उतरा ब्राम्हण समाज
भाजपा नेता के कथित ऑडियों के वायरल होते ही ब्राम्हण समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ब्राम्हण समाज के लोग आज सड़क पर उतर आए है और भाजपा कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की है। आक्रोशित लोगों ने भाजपा कार्यालय से लेकर सिविल लाइन थाने तक रैली निकाली और थाने का घेराव किया है। ब्राम्हण समाज ने कथित ऑडिया मामले में भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।