रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय में की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।
सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियों में रीवा लोकायुक्त ने आज एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने सिंगरौली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ भू अर्जन अधिकारी को 20 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। अधिकारी ने रिश्वत की यह रकम जमीन के मुआवजे की राशि का भुगतान करने की एवज में मांगी थी जिसकी शिकायत मिलने पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने सुनियोजित तरीके से इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई इस ट्रैप की कार्यवाही से अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
कार्यवाही के संबंध में रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता हरीलाल शाह पिता रामचरण शाह निवासी ग्राम बिलबारा थाना लंगाडोल तहसील सरई जिला सिंगरौली ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ भू अर्जन अधिकारी सहायक ग्रेड 3 श्री रविंद्र द्वारा उनकी जमीन में बने मुआवजे का भुगतान करने की एवज में 20000 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे है। फरियादी की उक्त शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम आज सुबह सिंगरौली पहुंची। फरियादी ने जैसे ही अधिकारी को रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
मामले में लोकायुक्त ने भू अर्जन अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप की यह कार्यवाही लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में की गई जिसमें प्रवीण सिंह परिहार, विजय पाण्डेय, सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, शाहिद खान, शैलेन्द्र मिश्रा सहित 12 सदस्यीय टीम शिमल रही।