Breaking News

अंडर गारमेंट्स चोर : सिरफिरा चोर अंडर गारमेंट्स की चोरी करते सीसी टीबी कैमरे में हुआ कैद…

सोसायटी में लगातार अंडर गारमेंट्स की चोरी के बाद ऐसे खुला सिरफिरे का राज
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सोसायटी के लोग अंडर गारमेंट्स की चोरी की घटनाओं से परेशान थे। यहां छत, और बालकनी में सूखने के लिये टंगे अंडरगारमेंट्स रात होते ही चोरी हो जाते थे। हांलाकि इन घटनाओं की शिकायत लोग शर्मिंदगी के कारण नहीं कर रहे थे लेकिन जब घटना सीसी टीबी कैमरे में कैद हुई तो मामला थाने जा पहुंचा।


दरअसल मामला ग्वालियर के गोसलपुर इलाके का है जहां एक सोसायटी के लोग सिरफिरे चोर से परेशान थे। यह सिरफिरा चोर लोगों के घरों के बाहर, बालकनी या छत पर सूखने के लिए फैलाये जाने वाले महिलाओं के अंडर गारमेंट्स को चोरी कर लेता था। काफी समय से सोसायटी में इस तरह की घटना हो रही थी लेकिन शार्मिंदगी के कारण कोई भी इसकी शिकायत के लिये आंगे नहीं आ रहा था। बताया गया कि बीते दिवस सोसायटी में रहने वाले एक व्यापारी के घर से उनकी पत्नी के अंडर गारमेंट्स और कुर्ते में रखे 500 रुपए चोरी हो गए। सुबह जब व्यापारी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सीसी टीबी फुटेज को खंगाला तो चोर चोरी करके जाता नजर आया जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई है।


सीसी टीबी फुटेज में घटना दिनांक को एक चोर व्यापारी के घर में घुसता नजर आया है जो पांच से छः मिनट बाद वापस लौटा और हाथ में लिये अंडर गारमेंट्स व अन्य सामान को जेब में रखते हुए पैदल ही जाता नजर आया है। व्यापारी ने सीसी टीबी फुटेज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने सिरफिरे चोर की पहचान कर ली है और उसकी तलाश भी शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …