रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने उमरिया जिले की पुरानी पुलिस चौकी अमरपुर में की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा / उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में शनिवार की दोपहर लोकायुक्त रीवा की टीम ने एसआई अमित पटेल व एएसआई सोहन लाल सहित एक प्राइवेट व्यक्ति मोहम्मद सत्तार को 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मियों के साथ लोकायुक्त ने रिश्वत का सौदा तय कराने और रिश्वत की रकम हाथ में लेने वाले बिचौलिए को भी पकड़ा है।
बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने यह रिश्वत मछली चोरी के दर्ज प्रकरण में मछली का व्यवसाय करने वाली समिति के एक सदस्य से मांगी थी जिसे चोरी के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की गई थी। फरियादी द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने सुनियोजित तरीके से ट्रैप कार्यवाही को अंजाम देते हुए उमरिया के मानपुर तहसील स्थित इंदवार थाना की पुरानी पुलिस चौकी अमरपुर में एसआई अमित पटेल व एएसआई सोहनलाल को बिचौलिये मोहम्मद सत्तार के साथ फरियादी से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
दरअसल यह कार्यवाही लोकायुक्त रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड के निर्देश पर 15 सदस्यीय टीम ने की है। कार्यवाही के संबंध में एसपी लोकायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी चन्दन लोनी निवासी खलोद थाना इंदवार तहसील मानपुर जिला उमरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी समिति द्वारा बाणसागर नहर परियोजना में मछली का पेटी ठेका लिया जाता है जिसकी समिति पर मछली चोरी का आरोप परियोजना के ठेकेदार द्वारा लगाया गया था और इसकी शिकायत इंदवार थाने की अमरपुर पुरानी पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। बताया गया कि चोरी के प्रकरण में जांच कर रहे पुलिसकर्मियां द्वारा मछली चोरी में फंसाने की धमकी देकर फरियादी से रिश्वत मांगी गई और इसमें बिचौलिये का काम चौकी के पास ही रहने वाला मोहम्मद सत्तार कर रहा था।
फरियादी की उक्त शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने आज सुनियोजित तरीके से ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें फरियादी ने पहले बिचौलिये को रिश्वत की रकम दी और उसने जैसे ही वह रकम ले जाकर पुलिसकर्मियों को दी तभी लोकायुक्त ने बिचौलिए के साथ साथ पुलिसकर्मियों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में लोकायुक्त ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है।