Breaking News

10 लाख की शराब पर चली जेसीबी : रीवा में आबकारी ने 5 थानों में जप्त 2 हजार लीटर से अधिक शराब को किया नष्ट

खत्म हो चुके मामलों की राजसात शराब को कलेक्टर के निर्देश पर किया गया नष्ट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के विभिन्न थानों में जप्त शराब को आज कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त द्वारा जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया है।
आबकारी विभाग ने शहर के चोरहटा स्थित उद्योग विहार में शहरी क्षेत्र सहित आसपास के 5 थानों में जप्त शराब को नष्ट किया है। बताया गया कि जिन थानों की शराब को नष्ट किया गया है उनके प्रकरण खत्म हो चुके है और शराब राजसात हो चुकी है, ऐसे में कलेक्टर के निर्देश पर वर्तमान समय में शराब की कीमत के अनुसार तकरीबन 10 लाख की शराब को एक मैदान में रखकर नष्टीकरण समिति की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया गया।


दरअसल शराब नष्टीकरण की कार्यवाही सहायक आबकारी उपायुक्त विक्रदीप सांगर व नष्टीकरण समिति की मौजूदगी में की गई है। आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी अर्से से थानो में जप्त शराब के नष्टीकरण के लिये जिला कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा निर्देश जारी किये गए है। उन्होंने बताया कि जिन प्रकरणों में राजसात की कार्यवाही सम्पन्न हो चुकी है उन प्रकरणों की जप्त शराब को नष्ट करने के लिये शहर व आसपास के 5 थानां की शराब को आज एकत्रित कर उसे नष्ट करने की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई है।
आबकारी के सहायक उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को जिन थानों की जप्त शराब को नष्ट किया गया है उनमें गुढ़, गोविंदगढ़ सहित चोरहटा, समान व बिछिया थाना शामिल है। इन थानों के कुल 18 प्रकरण है जिनके राजसात होने पर 2 हजार 907 बल्क लीटर शराब नष्टीकरण की कार्यवाही की गई है।


10 साल बाद हुई नष्टीकरण की प्रक्रिया
सहायक आबकारी उपायुक्त श्री सांगर ने बताया कि शराब नष्टीकरण की प्रक्रिया जिले में काफी समय से नहीं हुई थी जिसकी वजह से थानो में काफी मात्रा में शराब जमा हो चुकी थी। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में तकरीबन 10 साल बाद शराब का नष्टीकरण कराया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज 5 थानो से की गई है जबकि देहात क्षेत्र में मनगवां अनुविभाग के तीन थानों की शराब का भी नष्टीकरण कराया जा रहा है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि 15 दिवस के भीतर जिलेभर के थानों में जप्त शराब का नष्टीकरण कराया जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …