शहर व देहात में संचालित खाद बीज की दुकानों में विभाग की दबिश, गड़बड़ी पर जारी की गई नोटिस
तेज खबर 24 रीवा।
प्रदेशभर में खाद की कालाबाजारी को लेकर गर्माए मामले के बाद रीवा जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग का अमला सड़कों पर उतर आया है और खाद बीज की बिक्री करने वाली दुकानों में दबिश देकर निरीक्षण किया है। उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि सभी एसएडीओ तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं।
अधिक दाम पर यूरिया बेंचने की मिली शिकायत पर हुई जांच
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा राजेश खाद बीज भण्डार डभौरा, जीतू खाद भण्डार तथा वैष्णवी बीज भण्डार डभौरा का निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के दल ने शिव खाद बीज भण्डार तथा अजय ट्रेडर्स का भी निरीक्षण किया। उप संचालक ने बताया कि ग्राम कोठी के किसानों ने किसान सेवा केन्द्र कोठी द्वारा अधिक दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत की थी जिस पर एसडीओ कृषि ने गुरू कृपा किसान सेवा केन्द्र कोठी का निरीक्षण किया जहां विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
एक लाइसेंस पर दो दुकानें मिली संचालित
इसी तरह निरीक्षण के दौरान एग्रोनेक्स केमिकल्स द्वारा एक लाइसेंस पर दो स्थानों में खाद भण्डारण की जानकारी सामने आई। एक केन्द्र से बिना पीओएस मशीन के खाद का वितरण किया जा रहा था। दुकानदार की बिना लाइसेंस की दुकान को बंद कराया गया तथा लाइसेंस के उल्लंघन का नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है।
खाद बीज के नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला
उप संचालक ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ने पटेहरा में ओमकार बीज भण्डार एवं एसडीओ गंगेव ने तेजभान कुशवाहा उर्वरक भण्डार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में खाद की भण्डारित मात्रा का सत्यापन किया गया और खाद व बीज के नमूने लेकर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अमानक पाए जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
शहरी क्षेत्र की दुकानों में भी मिली गड़बड़ी
इधर कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रीति द्विवेदी द्वारा सिरमौर चौराहा तानसेन काम्पलेक्स स्थित ऐग्रो नेक्सा केमिकल एवं फर्टिलाइजर दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में रेट सूची के प्रदर्शित न होने, स्टाक संधारित नहीं होने तथा लायसेंस में गोदाम दर्ज नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस प्रकार निरीक्षण के दौरान यूरिया खाद्य को निर्धारित दर से अधिक विक्रय करने तथा पीसी के अतिरिक्त खाद्य के विक्रय करने को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय कृषि अधिकारी द्वारा विक्रेता को कंट्रोल आर्डर की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।