आग बुझाने के प्रयास में बाल बाल बचे लोग, 20 फिट की उंचाई तक उठती रही आग की लपटें
तेज खबर 24 रीवा।
यूपी से सटे रीवा जिले के चाकघाट में आज आग का विकराल रुप देखने को मिला है। यहां पान की दुकान में लगी आग ने चंद मिनटों के भीतर दो दुकानों को जलाकर राख कर दिया। बताया गया कि जिस पान की दुकान में आग लगी थी वहां पेट्रोल और डीजल की खुलेआम अवैध बिक्री होती थी और घटना के वक्त दुकान के भीतर पेट्रोल व डीजल से भरे केन रखे हुए थे जिससे आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया।
दरअसल घटना चाकघाट के बघेडी गांव स्थित बाजार में हुई जहां पान की दुकान में पेट्रोल और डीजल की अवैध बिक्री करना दुकान संचालक को मंहगा पड़ गया। बघेडी गांव की बाजार मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुकान में लगी आग ने भयावह रुप धारण कर लिया। दुकान संचालक ने डीजल व पेट्रोल से भरे केन को जब बाहर फेंका तो उसमें भी आग भड़क गई जिस दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले लोग भी बाल बाल बच गए।
पेट्रोल और डीजल की वजह से आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पान की दुकान के साथ बगल में स्थित कपड़े की दुकान भी आग की जद में आकर जल गई।
यूपी से सटे इलाकों में पेट्रोल डीजल का अवैध कारोबार
यूपी से सटे रीवा जिले के कस्बों में डीजल और पेट्रोल का अवैध कारोबार तेजी के साथ फल फूल रहा है। इन इलाकों में लोग यूपी से पेट्रोल व डीजल लाकर रीवा के चाकघाट सहित अन्य इलाकों में बिक्री करते है। बताते है कि एमपी की अपेक्षा यूपी में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल के दाम में 6 से 7 रुपए का फर्क है ऐसे में यूपी से पेट्रोल व डीजल लाकर रीवा में अवैध रुप से बिक्री की जा रही है।
बड़ा हादसा टला, विस्फोट होता तो जा सकती थी जानें
पेट्रोल व डीजल के अवैध करोबार की दुकान में लगी आग से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी थी वहां प्लास्टिक के केन में पेट्रोल भरा था जिससे केन में विस्फोट नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। माना जा रहा है कि अगर यही पेट्रोल किसी अन्य केन में होता तो उसमें विस्फोट भी हो सकता था और जिस तरह से लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे उसमें लोगां की जान भी जा सकती थी।