उड़ीसा से रीवा लाई गई थी गांजे की खेप, पुलिस ने तस्कर को भी किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन में जिले का कुख्यात गांजा तस्कर पुलिस के हाथ लगा है। यह तस्कर शहर में किराए का कमरा लेकर गांजे की तस्करी कर रहा था। एसपी नवनीत भसीन को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीमों ने तस्कर के किराए के कमरे में दबिश देकर 9 लाख कीमती 90 किलो गांजा बरामद किया है साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूंछताछ में यह खेप उड़ीसा से रीवा लाना बताया गया है जिसे गांजे का फुटकर व्यापार करने वाले तस्करों तक पहुंचना था। फिलहाल पुलिस ने पकडे़ गए तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और गांजा तस्करी में शामिल अन्य तस्करों के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।
दरअसल यह कार्यवाही एसपी द्वारा गठित शहर की तीन थानों की पुलिस टीम ने की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात एसपी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शहर के मुरलीधर कालोनी में तस्कर द्वारा गांजे की बड़ी खेप लाई गई है। एसपी ने सूचना मिलते ही अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा व विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिद तिवारी की तीन अलग अलग टीमें गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। उक्त टीमों ने अमहिया थाना क्षेत्र स्थित मुरलीधर कालोनी में बने एक मकान में दबिश दी जहां तलाशी के दौरान जिले का कुख्यात गांजा तस्कर दीपू जैसवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया और मकान की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोरियों में भरा गांजा मिला। पुलिस ने तस्कर के कमरे से कुल 5 बोरियों में 90 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है।
थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि आरोपी दीपू जायसवाल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है जिसके पास मिले मोबाइल की मदद से गांजा तस्करी में शामिल अन्य तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया गया कि आरोपी द्वारा गांजे की यह खेप उड़ीसा से रीवा लाई गई थी जिसे गांजे का फुटकर व्यापार करने वालों तक पहुंचाना था लेकिन इससे पहले ही तस्कर पकड़ा गया।
पुलिस की मांने तो पकड़ा गया आरोपी दीपू जायसवाल जिले का शातिर और कुख्यात गांजा तस्कर है जिसके उपर पूर्व से ही सगरा, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां सहित अन्य थानों में एनडीपीएस का अपराध दर्ज है जो सभी मामलों में फरार था।