एशिया कप में नेट गेंदबाज के रुप में कुलदीप को टीम में किया गया था शामिल अब 16 सदस्यों की टीम का बने हिस्सा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के ख्यातिप्राप्त तेज गेंदबाज कुलदीप सेन जिनका चयन अगस्त माह मे खेले गये एशिया कप में भारत के नेट गेंदबाज के रूप मे किया गया था। एशिया कप के दौरान नेट में उनके द्वारा की गयी प्रभावशाली गेंदबाजी के परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनका चयन भारत ए की 16 सदस्यीय टीम में किया है।
भारत ए की ये टीम न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 22 सितंबर से चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में 3 एक दिवसीय मैच खेलेगी। इस खबर से रीवा के खेल प्रेमी एक बार फिर उत्साहित हैं। कुलदीप जो इन दिनों रीवा में रहकर रीवा की संभागीय टीम के साथ मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्वर्गीय जेएन भाया अंतरसंभागीय टी 20 मैचों में भाग लेने हेतु अभ्यास कर रहे थे वह अब चेन्नई के लिये रवाना होगे।
बता दे कि कुलदीप का कैरियर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और उन्होने अपने कठिन परिश्रम के द्वारा आज ये श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है । कुलदीप ने बताया कि एशिया कप के दौरान उन्हे काफी अनुभव प्राप्त हुआ और भारत के सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये जो आगे बहुत काम आयेंगे । उन्होने कहा कि मेरा लक्ष्य देश के लिये अंतराष्ट्रीय मैच खेलना है और मै इसके लिये पूरा प्रयास करूंगा व अपने प्रदर्शन से रीवा संभाग, मध्यप्रदेश व भारत का सम्मान बढाने की कोशिश करूंगा।
उन्होने माता.पिता, कोच , आरडीसीए एवं शुभचिंतको के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। इस अवसर पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि कुलदीप दिनों दिन उन्नति कर रहे है और आज वो अपनी मेहनत और लगत की बदौलत भारत ए की टीम का हिस्सा बने है। उन्होंने कहा कि मै उन्हे उज्जवल भविष्य के लिये बधाई देता हू कि वो अपने खेल से विन्ध्य का गौरव बने।