Breaking News

बदमाशों नें चाकू से हमला कर बुजुर्ग पर उतारा गुस्सा : रीवा में पान का ठेला लगाने वाले बुजुर्ग पर बदमाशों ने किया हमला…

ठेले के पास खड़ी थी महिलाएं आरोपी कर रहे थे गाली गलौज, बुजुर्ग ने मना किया तो कर दिया चाकू से हमला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में बदमाशों ने आपसी विवाद का गुस्सा एक बुजुर्ग पर उतार दिया। बदमाश किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज कर रहे थे तभी वहां खड़ी महिलाओं को देख बुजुर्ग ने बदमाशों को समझाइस दी तो उन्होंने उल्टा चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुये हमले में चाकू लगते ही बुजुर्ग के शरीर से बहते खून को देख मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया जिन्हें आनन फानन में अस्तपाल पहुंचाया गया है।


दरअसल रीवा शहर में बुजुर्ग दुकानदार पर हुये हमले की यह घटना रविवार की देर शाम अमहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहा स्थित हॉकर्स कार्नर की है। जानकारी के मुताबिक हॉकर्स कार्नर में 60 वषीर्य बुजुर्ग राजेश मिश्रा निवासी बाणसागर कालोनी द्वारा पान का ठेला संचालित करते है। घायल बुजुर्ग ने बताया कि देर शाम तकरीबन 7 बजे कुछ स्थानीय सरहंग उनकी दुकान के सामने आपस में विवाद करते हुए एक दूसरे के साथ गाली गलौज कर रहे थे। बताया गया कि वहां कुछ महिलाएं भी बैठी थी जिन्हें देखकर बुजुर्ग दुकानदार ने सरहंगों को समझाइस देते हुए गाली गलौज करने से मना किया। महज इतनी सी बात पर सरहंगो ने किसी दूसरे का गुस्सा पीड़ित बुजुर्ग पर उतारना शुरु कर दिया और उसे ठेले से बाहर खींचकर मारपीट करते हुये चाकू से हमला कर दिया।
शहर में बीच चौराहे पर हुई इस घटना के दौरान मौजूद लोगों में हड़कंप मच और घायल बुजुर्ग को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की खबर लगते ही अमहिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


असमाजिक तत्वों का हॉकर्स कार्नर में लगता है जमघट
शहर के अस्पताल चौराहे में बने हॉकर्स कार्नर में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों भीड़ लगी रहती है। यहां संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल होने की वजह से दूर दराज के लोग भी पहुंचते है जिस वजह से भीड़ का बनी रहती है और इसी भीड़ के बीच कुछ असमाजिक तत्व भी रहते है और अक्सर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते है। बताते है कि शाम ढलते ही असमाजिक तत्वों की भीड़ जमा हो जाती है जिससे आमजन के साथ साथ दुकान संचालकों को भी काफी परेशानी होती है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …