जल निकासी एवं मीठे जल को लेकर महापौर दिखे गंभीर, कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी हुई चर्चा…
पितृपक्ष के समाप्त होते ही एकल खिड़की, मेयर हेल्पलाइन और घर घर मीठा पानी पहुंचाने का कार्य हो जाएगा शुरू…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा नगर निगम चुनाव के बाद एमआईसी की दूसरी बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए बचे हुए पुराने कार्यों एवं नए कार्यों को प्रगति देने के लिए चर्चा की गई। चर्चा के दौरान मीठे जल को घर घर पहुंचाने एवं जल निकासी साहित पूर्व के बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने पर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक को लेकर महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि आज एमआईसी की बैठक में शहर के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई है, जिसमें सर्वप्रथम जल निकासी एवं शुद्ध मीठे जल को लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। महापौर ने कहा कि चर्चा के बाद परिषद में सभी मुद्दों पर एक बार फिर चर्चा करने के बाद जल्दी कार्यों को गति दी जाएगी।वहीं चुनाव के समय किए गए घोषणा पत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि पितृपक्ष खत्म होते ही एकल खिड़की एवं मेयर हेल्पलाइन की शुरूआत की जाएगी। सबसे अहम घोषणा घर-घर मीठा जल को पहुंचाने को लेकर महापौर ने कहा कि इस बात पर चर्चा लगभग पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही कार्य की शुरुआत की जाएगी।
बता दें कि नगर निगम की सरकार बनने के बाद अल्प समय में किए गए बड़े कार्यों के बाद अब महापौर नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए अपने ही संसाधनों का उपयोग करेंगे।महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पड़ी नगर निगम की रिक्त भूमियों पर दुकानों का निर्माण कराया जाएगा जिससे न सिर्फ नगर निगम का राजस्व बढ़ेगा बल्कि बेरोजगारों को रोजगार भी प्राप्त होगा। यही नहीं सड़कों और मोहल्लों की गलियों में घूम का व्यापार करने वाले लोगों को स्थाई जगह मिल जाएगी जिसके कारण यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा,। इसके अलावा उन्होंने बताया अब मनोरंज कर भी लगाया जाएगा, कुल मिलाकर संसाधनों का सही प्रयोग करने के बाद रीवा नगर निगम क्षेत्र में कई सुधार अपने आप होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।