Breaking News

रीवा में 3 कलयुगी बेटों नें ढाया पिता पर जुर्म : संपत्ति में हिस्से के लिये घर में बंधक बना की मारपीट, जानिए कैसे बची पिता की जान…

बेटों से परेशान पिता घर से बाहर ढाबे में रहने को है मजबूर, घर पहुंचते ही बेटों ने बंद कर पीटा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में 3 कलयुगी बेटों द्वारा पिता को बंधक बनाकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बेटों द्वारा की गई मारपीट में घायल पिता को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
बेटों ने पिता से संपत्ति में हिस्से की मांग की थी लेकिन पिता उसके लिये राजी नही थे जिसके चलते तीन बेटों ने पिता को ना सिर्फ घर के भीतर बंधक बना लिया बल्कि उनके साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की। घटना के दौरान शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया और बेटों की मारपीट से घायल हुये पिता को अस्पताल पहुंचाया है। दरअसल यह घटना रविवार की सुबह जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र ग्राम शिवराजपुर की है।


घर से बाहर रहने को मजबूर है पिता
जानकारी के मुताबिक ग्राम शिवराजपुर निवासी मुन्ना सिंह के चार बेटे है जिनमें से एक बेटा गांव के ही घर में रहता था जबकि अन्य बेटे प्रयागराज में रहते है। मुन्ना को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे पड़ोसी युवक ने बताया कि बेटे पिता से सम्पत्ति में हिस्से की मांग करते है जिसके लिये वह पिता को घर से बेघर भी कर चुके है ऐसे में पिता घर से बाहर एक ढाबे में रहने को मजबूर है जो कभी कधार चोरी छिपे अपने घर आता था।


घर पहुंचते ही बेटों ने कमरे में बनाया बंधक
बताया गया कि रविवार को पीड़ित मुन्ना सिंह ढाबे में रात गुजारने के बाद सुबह जब अपने घर पहुंचे तो वहां उनके तीन बेटे पहले से मौजूद थे। पिता के घर पहुंचते ही बेटों ने उन्हें कमरे में बंद कर लिया और उनके साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। बेटो द्वारा की जा रही मारपीट के दौरान पिता ने शोर मचाया जिसकी आवाज सुनकर जब आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो तीनों पुत्र पिता को छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद घायल को नईगढ़ी अस्तपाल ले जाया गया।


बेटों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले में घायल पिता ने तीनों बेटों के खिलाफ नईगढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इधर घायल की हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिये रीवा रेफर किया है। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित पिता की शिकायत पर उसके पुत्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …