Breaking News

अब MP में चीतों के बाद देख सकेगे जेब्रा और जिराफ : वन मंत्री का दावा, जनवरी माह तक अफ्रीका से MP लाए जाएगे जेब्रा और जिराफ

जू आथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा गया प्रस्ताव, जेब्रा और जिराफ को राष्ट्रीय उद्यान वन विहार भोपाल लाने का प्रयास
तेज खबर 24 भोपाल ।
मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की दोबारा से इंट्री के बाद अब आफ्रीकन जेब्रा और जिराफ की झलक भी जल्द ही देखने को मिल सकती है। इन्हें मध्यप्रदेश में ही लाने का प्रयास भी शुरु कर दिया गया है जिसके लिये वन विहार मैनेजमेंट की ओर से जू आथॅरिटी ऑफ इंडिया को भेजा गया है।


दरअसल यह जानकारी मध्यप्रदेश के वनमंत्री डॉ. विजय शाह ने दी है और उन्होंने दावा किया है कि अफ्रीका से अगले साल 26 जनवरी से पहले जेब्रा और जिराफ को यहां बसाया जाएगा। वन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जेब्रा और जीराफ को लाने की कवायद शुरु कर दी गई है। यहां चीता आने के बाद अब 26 जनवरी 2023 से पहले भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में लाने का प्रयास किया जा रहा है।


बताया गया कि वन विहार ही जेब्रा और जिराफ के अनुकूल रहेगा जिसे बेहतर माना जा रहा है। बता दें कि राजधानी के बीचों बीच स्थित वन विहार देश का इकलौता राष्ट्रीय उद्यान है। यह 445.21 हेक्टेयर क्षेत्रफल को मिलाकर बना है जिसके आसपास बड़ा तालाब और पहाड़ी इलाका भी मौजूद है और यहां हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक घूमने भी आते है।

बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश की धरती में 70 सालों बाद चीतों की इंट्री हुई है जिन्हें नामीबिया से भारत सरकार के 20 सालों के प्रयास के बाद लाया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चीतों के आने के बाद टाइगर स्टेट कहे जाने वाला मध्यप्रदेश अब चीता स्टेट भी बन गया है और अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आफ्रीकन जेब्रा और जिराफ लाने की कवायद शुरु कर दी गई है जिसकी झलक जल्द ही मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकती है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …