सीएम शिवराज के ऑपरेशन नस्तेनाबूद का दिखा असर, रीवा में दुष्कर्मियों के ढहाए जा रहे घर
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बेटियों की सुरक्षा को लेकर बेहद ही गंभीर है जिसके लिये उन्होंने आपरेशन नस्तेनाबूद चला रखा हैं। सीएम ने साफ आदेश दे रखा है कि बहन बेटियों की अस्मत लूटने वालों को नस्तेनाबूद कर दिया जाए जिसका असर रीवा में इन दिनों देखने को मिल रहा है। हाल ही में महिला से गैंगरेप करने वाले 6 आरोपियों के घरों को ढहाने के बाद रविवार को एक बार फिर मऊगंज में कक्षा दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर को ढहा दिया गया।
दरअसल यह कार्यवाही जिला कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस की टीम ने की है। कार्यवाही के दौरान सबसे पहले आरोपी के घर का सीमांकन किया गया जिसके बाद उस घर के उस हिस्से को जमींदोज किया गया जिसे अवैध निर्माण कर बनाया गया था। स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी व मजदूरों की मदद से घर को जमींदोज किया है जिस दौरान राजस्व व पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा है।
ज्ञात हो कि पीड़ित छात्रा की शिकायत के महज चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मामले में एक ओर जहां आरोपी सलाखों के पीछे भेजा गया तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने आरोपी के घर के अवैध हिस्से को ढहा दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही मऊगंज थाना क्षेत्र में घर से स्कूल जाने के लिये निकली दसवीं की छात्रा के साथ आरोपी ने रास्ते में ही डरा धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटना दिनांक को छात्रा के स्कूल में परीक्षा थी जिस वजह से पीड़िता ने पहले स्कूल जाकर परीक्षा दी जिसके बाद उसने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई थी। मामले में परिजनों द्वारा की गई शिकायत के महज चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद उसके घर को भी जमींदोज कर दिया गया है।