Breaking News

REWA बस हादसे पर PM MODI ने जताया दुःख, 2-2 लाख की मदद का ऐलान, योगी सरकार ने भी किया आर्थिक मदद का ऐलान

15 एम्बुलेंस से प्रयागराज भेजे जाएगे शव, म्रतको की उगलियों को स्कैन कर आधार की मदद से की जाएगी शवों की शिनाख्त…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर शुक्रवार की रात हुए भीषण हादसे में 15 यात्रियों की हुई मौत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से गहरा दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देनें का ऐलान किया है तो वहीं घायलों को उपचार के लिए 50-50 हजार की मदद देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा हृदय विदारक है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है।

दरअसल यह हादसा शुक्रवार की रात 11:30 बजे रीवा से 70 किलोमीटर दूर स्थित सोहागी पहाड़ पर हुआ है। घायल यात्रियों की माने तो पहाड़ उतरते वक्त तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर गिट्टी से लोड ट्रेलर से जा टकराई है। बताया जा रहा है कि बस हैदराबाद से यूपी के गोरखपुर जा रही थी जिसमें 55 से ज्यादा लोग सवार थे जो सभी मजदूर थे और वह दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में अब तक कुल 15 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 40 लोग घायल बताए गए हैं।

एमपी के सीएम नें की यूपी के सीएम से बात…
रीवा में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन से हादसे की जानकारी लेने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और हादसे के संबंध में जानकारी दी। सीएम शिवराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और मृतकों के पार्थिव शरीर को ससम्मान प्रयागराज भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया और सरकार की और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

15 एम्बुलेंस से प्रयागराज भेजे जाएगे शव…
रीवा हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है वह सभी यूपी के गोरखपुर सहित बलरामपुर व अन्य इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे में मृत हुए 15 लोगों में से महज 4 लोगों को छोड़कर अन्य की पहचान अब तक नहीं की जा सकती है। फिलहाल स्थानीय रीवा जिला प्रशासन द्वारा सभी मृतकों के शवों को प्रयागराज भेजने की तैयारी की जा चुकी है जिन्हें 15 एंबुलेंस की मदद से प्रयागराज भेजा जाएगा बताया गया है कि जिन मृतकों के शवों की पहचान नहीं की जा सकी है उनके उंगलियों और अंगूठे को स्कैन कर आधार कार्ड के माध्यम से शिनाख़्त करने के प्रयास किए जाएंगे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …