घर में घुसकर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, गोली लगने से पीड़ित परिवार का एक सदस्य घायल
तेज खबर 24 दमोह।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में दबंगो ने पड़ोस में रहने वाले दलित परिवार पर कहर बरपाते हुये 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। दबंगो ने एक दिन पूर्व पीड़ित परिवार के युवक पर एक महिला को घूरकर देखने का आरोप लगाते हुये विवाद किया जिसके बाद सुबह होते ही घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस घटना में दलित परिवार के बुजुर्ग दंपत्ति सहित उनके बडे पुत्र की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।
दरअसल घटना मंगलवार की सुबह जिले के देवरान गांव की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम गांव में रहने वाले अहिरवाल परिवार व पटेल परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस घटना में घायल हुये महेश अहिरवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि, जगदीश पटेल के परिवार का आरोप था कि अहिरवाल परिवार के युवक ने महिला के साथ छेड़खानी की है। इसी बात को लेकर सोमवार की शाम विवाद हुआ और मंगलवार की सुबह होते ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलिया चलाते हुये 3 लोगों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
घायल महेश अहिरवाल के मुताबिक गोली लगने से उनके पिता घमंडी अहिरवाल 60 वर्ष, मां राजप्यारी 58 वर्ष व बडे़ भाई की मौत हुई है जबकि महेश का उपचार जारी है, देवरान गांव में हुई इस घटना की खबर मिलते ही दमोह कलेक्टर सहित एसपी व एडिशनल एसपी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने घायल सहित घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित परिवार पड़ोसी है जिनके बीच पहले से ही जमीन को लेकर मनमुटाव चल रहा था। फिलहाल इस हत्याकांड के बाद आरोपी फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज उनकी तलाश शुरु कर दी है।