Breaking News

REWA, किशोरी के अपहरण से नाराज परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने दिया धरना, आरोपियों के घर बुल्डोजर चलाने की मांग…

2 सप्ताह से लापता है किशोरी, परिजनों ने कहां पुलिस गंभीरता से नहीं कर रही किशोरी की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में नाबालिग लड़की के अपहरण से नाराज परिजन सहित ग्रामीणों ने आज पुलिस चौकी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों का आरोप था कि पुलिस ना तो लड़की को तलाश करने में गंभीरता दिखा रही है और ना ही आरोपियों को पकड़ने में।

तकरीबन 2 सप्ताह का समय गुजर जाने के बाद भी जब लड़की सहित उसे अगवा करने वालों का सुराग नहीं लगा तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी के सामने धरना दिया और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस चौकी के सामने किये गए प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने मामा शिवराज के नाम बेटी बचाओं के नारे लगाए और आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है।


दरअसल मामला जिले के लौर थाना क्षेत्र स्थित राघुनाथ पुलिस चौकी का है। जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र स्थित टिकुरी गांव से 2 सप्ताह पूर्व 17 वर्षीय किशोरी अचानक से गायब हो गई। परिजनों ने काफी पता तलाश करने के बाद किशोरी के अपहरण की शिकायत रघुनाथगंज पुलिस चौकी में दर्ज कराते हुये गांव के ही आदिवासी युवक सहित उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया।


पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे आक्रोशित लोगों का आरोप था कि लड़की के अपहरण की शिकायत के दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने उसे तलाशने में जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई बल्कि परिजनों को ही पुलिस ने दोषी ठहराया। आरोप है कि लड़की को अगवा करने वालों के संबंध में सूचना देने के बाद भी पुलिस ने उन्हें पकड़ना उचित नहीं समझा। पुलिस के इस रवैये से परेशान होकर उन्हें पुलिस चौकी के सामने धरना देने के लिये मजबूर होना पड़ा है। फिलहाल परिजनों ने आज एक बार फिर पुलिस से अपह्रत किशोरी को तलाशने और उसका अपहरण करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …