Breaking News

हाइवे में चलते ट्रकों से माल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश : मऊगंज पुलिस गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछतांछ में आरोपियों नें उगला वारदात का तरीका…

तेज खबर 24 मऊगंज रीवा।
मऊगंज जिला पुलिस नें हाइवे में चलते हुये वाहनों में लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग जर्जर मार्ग या चढ़ाई वाले से मार्ग से गुजरने वाले लोड वाहनों में चढ़कर सामान की लूटपाट करती थी। पुलिस नें गैंग के कुल 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें चोरी का सामान खरीदने वाले भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस नें लूटा गया सामान और नगदी के साथ साथ वारदात में प्रयुक्त किये जाने वाले हथियार भी बरामद किये है।

दरअसल यह खुलाशा मंगलवार को मऊगंज थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे नें किया है। थाना प्रभारी नें जानकारी देते हुये बताया कि काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में अज्ञात बदमाश चलते हुये लोड वाहनों से सामान की लूटपाट कर रहे है। बदमाशो की गैंग ने हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर से बिहार जा रहे चना से लोड ट्रक से कई क्विंटल चना लूटने के साथ साथ ट्रक में सवार लोगों से मारपीट कर कट्टे की नोक पर नगदी रुपए भी लूटे थे।

उक्त मामले की शिकायत के बाद पुलिस नें पतासाजी करते हुये संदेहियों की धड़पकड़ की जिस दौरान पुलिस नें एक एक कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में धीरेंद्र तिवारी, जितेंद्र उर्फ जीतू कोल, रवि प्रसाद कोल उर्फ रवि, शुभम उर्फ गोलू उर्फ जीतू तिवारी, राजीव उर्फ पल्ले रावत, सूरज दुबे, कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल है।

पुलिस नें बताया कि आरोपी बहुती ओव्हर ब्रिज के समीप चढ़ाई होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमे हो जाने का फायदा उठाकर सामान से लोड ट्रकों में चढ़ जाते थे और चलते ट्रक से सामान सड़क पर गिराकर उसे लूट ले जाते। पुलिस ने ट्रकों से लूटपाट करने के साथ लूट का सामान खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के कब्जे से हाल ही में ट्रक से लूटा गया चना, नगदी रुपए सहित वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …