Breaking News

रीवा की बिछिया नदी में मिली दो लाशें : पुल के नीचे पड़ी थी युवक की लाश और घाट पर देखा गया नवजात का शव

रात में घर से निकला था युवक सुबह नदी में मिली लाश, एक ही नदी में दो लाशों के मिलने से मचा हड़कंप
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की बिछिया नदी में आज एक के बाद एक दो लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया। पहली लाश सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के छतुरिहा घाट में देखी गई जहां नवजात का शव पड़ा था जबकि दूसरी लाश बिछिया थाना क्षेत्र स्थित बिछिया पुल के नीचे थी जो एक युवक की बताई गई है। एक ही नदी में दो अलग अलग थानां की सीमा में लाशों मिलने के बाद इलाके में सनाका खिंचा हुआ है। हांलाकि अब तक ना तो यह स्पष्ट हो सका है कि नवजात का शव किसने फेंका और ना ही यह साफ हो सका कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामलों की पड़ताल शुरु कर दी है।

नदी के घाट में मिला नवजात का शव
बिछिया नदी में नवजात का शव किला मार्ग स्थित छतुरिहा घाट पर देखा गया। बताया गया कि नदी में नहाने पहुंचे लोगों ने पानी के भीतर नवजात का शव देख सिटी कोतवाली पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो नवजात हाल ही का जन्मा था जिसकी मौत के उपरांत उसे नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने फिलहाल नदी से नवजात के शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूंछताछ भी की है, लेकिन पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे नवजात को फेंकने वाले का पता लगाया जा सके।


पुल के नीचे लाश मिलने से मचा हड़कंप
बिछिया नदी में लाश मिलने का दूसरा मामला रीवा गोविंदगढ़ मार्ग स्थित बिछिया थाना क्षेत्र के बिछिया पुल का है। स्थानीय लोगों ने नदी के घाट में नवजात मिलने के महज चंद मिनटों बाद ही युवक की लाश पुल के नीचे पानी में तैरती हुई देखी जिसकी सूचना बिछिया पुलिस को दी गई। बताया गया कि जिस युवक का शव बिछिया नदी में पाया गया है उसकी पहचान सनी साकेत निवासी महाजन टोला के रूप में की गई है। बताया गया है कि सनी दिमागी रूप से कमजोर था जिसके चलते घरवाले उसे कहीं आने जाने नहीं देते थे। बीती रात्रि तकरीबन 9.30 बजे घर के सदस्य अस्पताल चले गए थे इसी दौरान वह मौका पाकर घर से निकल आया और आज सुबह उसका शव बिछिया नदी में पाया गया है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर लिया है और इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सनी घर से बिछिया नदी तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई। बता दें यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर कुछ समय पहले ही एक नवजात शिशु का भी शव पाया गया है एक ही स्थान पर एक साथ दो अलग अलग शव मिलने के बाद अब इलाके में सनाका खिंच गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …