Breaking News

REWA के ईमानदार चोर : तालों को खोलकर की चोरी फिर चोरी के बाद तालों को किया बंद, सराफा व्यापारी के सूने आवास में हुई घटना

सिटी कोतवाली के घोघर स्थित पचमठा की घटना, पीड़ित ने परिचितों पर ही जताया चोरी का संदेह
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में चोरों ने बेहद ही ईमानदारी पूर्वक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर बकायदे ताला खोलकर घर के अंदर दाखिल हुये और चोरी के बाद उसी तरह से ताले को बंद करने के बाद निकल गए। घटना बीती रात शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर स्थित पचमठा की है। चोरों ने सराफा व्यापारी के इस सूने आवास से तकरीबन दो लाख का कीमती सामान पार किया है। घटना की शिकायत पीड़ित व्यापारी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने चोरों की पतासाजी शुरु कर दी है।


घटना के संबंध में पीड़ित जय कुमार जड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि सराफा बाजार में उनकी सोने चांदी की दुकान है। बताया गया कि उनके घोघर पचमठा स्थित मकान में जीजा रहते थे जबकि वह दूसरे मकान में रहते है। हाल ही में पीड़ित के जीजा का देहांत हो जाने की वजह से पचमठा स्थित घर खाली पड़ा था जहां सूने आवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया।


पीड़ित की मांने तो चोरों ने तालो को तोड़ने की वजाय उन्हें खोलकर अंदर दाखिल हुये और बाहर जाते वक्त तालो को बंद भी कर गए। माना जा रहा है कि चोरों ने जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया उससे साफ जाहिर होता है कि घटना में किसी परिचित का हाथ है और पीड़ित ने दो परिचितों पर संदेह भी जाहिर किया है। पीड़ित ने बताया कि घर से तकरीबन 2 लाख कीमती सोनें व चांदी के गहने गायब है। आज सुबह घटना की जानकारी होने के बाद सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर तस्दीक की और अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास में जुट गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …