बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन के गांव में हुई घटना, आए दिन जंगल के शेर से होता इंसानों का आमना सामना
तेज खबर 24 उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ से एक बार फिर खूनी आमना सामना हुआ। वैसे तो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का अक्सर इन बाघों से सामना होता है लेकिन जब यह बाघ शिकार की तलाश में निकलते है तो इनका रौद्र रुप कुछ और ही होता है और इस रुप का शिकार अक्सर ग्रामीण होते है।
दरअसल शुक्रवार को एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ ने ग्रामीण पर हमला बोल दिया। हमले के वक्त ग्रामीण मवेशी चरा रहा था तभी झाड़ियों के बीच छिपे बाघ ने अचानक से चरवाहे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। बताया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में शुक्रवार को बीट रायपुर पीएफ 172 टेनहाई हार में रतन नाम का चरवाहा अपने मवेशी चरा रहा था तभी बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार कराया जा रहा है। गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व के बफर जोन के गांव में अक्सर बाघ और अन्य वन्य प्राणियों की हलचल बनी रहती है और इसी बीच वन्य प्राणियों का और ग्रामीणों का आमना सामना भी हो जाता है।