Breaking News

पति की बीमारी का फायदा उठा पत्नी के साथ पुलिसकर्मी के पुत्र ने शारीरिक शोषण कर किया ब्लैकमेल, तंग आकर महिला नें किया था सुसाइड…

सुसाइड के 28 दिन बाद महिला के मोबाइल से खुला राज, पुलिसकर्मी सहित पत्नी गिरफ्तार, पुत्र फरार…
तेज खबर 24 सतना।
बीमार पति की सेवा में लगी पत्नी की मजबूरियों का फायदा उठाकर मकान मालिक ने ना सिर्फ ज्यादतियां की बल्कि उसे ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया। मकान मालिक से परेशान महिला ने तंग आकर सुसाइड कर लिया लेकिन महिला की मौत का यह राज घटना के ठीक 28 दिनों बाद उसी के मोबाइल से खुला। पुलिस ने इस मामले में महिला की मौत के जिम्मेदार एक पुलिसकर्मी सहित उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी का पुत्र अभी फरार बताया गया।
दरअसल मामला सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां किराए के कमरे में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपने बीमार पति की देखरेख करती थी जो बीते दिनों फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली थी। महिला की मौत के बाद सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस को घटना के ठीक 28 दिन बाद एक ऐसा साक्षय हाथ लगा जिसने पूरे घटनाक्रम के राज से पर्दा ही उठा दिया और पुलिस ने इस मामले में जबलपुर की पुलिस लाइन में पदस्थ रहने वाले पुलिसकर्मी बद्री प्रसाद तिवारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है जबकि पुलिस कर्मी का पुत्र नवीन तिवारी जो इस घटना का मुख्य आरोपी है वह अभी फरार है।

जानिए क्या थी वजह…
सतना पुलिस के मुताबिक महिला अपने बीमार पति के साथ कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कर्मी के मकान में किराए से रहती थी। महिला के पति की बीमारी का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी के पुत्र ने महिला से नजदीकियां बढ़ाई और उसका फायदा उठाते हुए उसने शारीरिक शोषण किया।इसी दौरान आरोपी ने महिला की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हीं फोटो और वीडियो की मदद से वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा था। आरोपी युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़ित महिला ने उसके पुलिसकर्मी पिता और मां को घटना की जानकारी दी लेकिन माता और पिता दोनों ही अपने ही बेटे की करतूतों पर पर्दा डालने पर आमादा रहे। जिसके बाद महिला ने उनके मकान को खाली कर दूसरे मकान में जाकर शिफ्ट हो गई लेकिन आरोपी ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा जिससे तंग आकर महिला ने अपने नए किराए के मकान में 6 अक्टूबर को सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी बद्री प्रसाद तिवारी उनकी पत्नी और बेटे नवीन तिवारी के खिलाफ हत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुत्र की तलाश अभी जारी है।

ऐसे खुला सुसाइड का राज…
तंग परेशान महिला ने सुसाइड करने के बाद भले ही खामोशी अख्तियार कर ली थी लेकिन उसके मोबाइल नें एक ऐसा राज खोला की महिला की मौत के गुनहगार बेनकाब हो गए। कोतवाली थाना प्रभारी एसएम उपाध्याय ने बताया कि 6 अक्टूबर को महिला की मौत के बाद उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था। घटना के बाद मौका ए वारदात से जप्त किए गए मृतक महिला के मोबाइल को खंगालने पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें महिला ने अपनी मौत की वजह और जिम्मेदारों के नाम लिए थे। जांच में वीडियो में आए तथ्यों के अनुसार महिला का पति बीमार रहता था और वह अपने पति की देखभाल करने के लिए घर के बाहर जाकर काम भी करती थी। जिस मकान में महिला ने सुसाइड किया था उसमें वह कुछ दिन पूर्व ही शिफ्ट हुई थी उससे पहले वह जबलपुर में पदस्थ पुलिसकर्मी बद्री प्रसाद तिवारी के कोलगवां स्थित मकान में रहती थी, जहां पुलिसकर्मी के पुत्र नवीन तिवारी ने उसके पति की बीमारी का फायदा उठाकर उससे नज़दीकियां बढ़ाई और उसका शारीरिक शोषण कर उसे फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने लगा था। महिला के मोबाइल से खुले इस राज के बाद पुलिस ने मामले में पुलिसकर्मी के पुत्र सहित उसकी करतूतों पर पर्दा डालने वाले पिता और मां को भी आरोपी बनाया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …