नहर में डूब रही बच्चियों को बचाने महिला नें दिखाया साहस फिर भी नहीं बचा सकी जान
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रविवार की आज सुबह बेहद ही दुखद घटना हुई जहां एक ही परिवार की 3 सगी बहनों की नहर में डूबने से मौत हो गई। यह तीनों बहने नहर में नहाने गई थी जहां एक एक कर तीनों गहरे पानी में समा गई। घटना के वक्त एक स्थानीय महिला ने बच्चियों को डूबता देख नहर में छलांग भी लगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकलवाया है और पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।
दरअसल यह घटना रविवार की आज सुबह शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सोनौरा में हुई है। घटना के बाद मृतक बच्चियो के शवों की पहचान रेशमा साकेत 14 वर्ष, रन्नू साकेत 16 वर्ष और रेसू साकेत 18 वर्ष के रुप में की गई है। तीनों बच्चियां मूलतः गढ़ थाना के लालगांव पुलिस चैकी क्षेत्र स्थित ग्राम कोलहाई निवासी शिवकुमार साकेत की पुत्री की है। शिवकुमार पेशे से मजदूर है और वह मजदूरी के लिये शहर के ही ग्राम सोनौरा में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ ही रहते है।
पीड़ित शिवकुमार की मांने तो उसकी 4 बेटियां व एक बेटा है। पति पत्नी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। रोजाना की तरह आज सुबह भी शिवकुमार व उसकी पत्नी मजदूरी करने गए थे तभी घर में मौजूद तीन बेटियां सोनौरा से इटौरा जाने वाली नहर में नहाने पहुंची थी जहां तीनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय महिला संध्या रावत ने बताया कि वह नहर के पास से गुजर रही थी तभी बच्चियों को डूबता देखा। महिला ने शोर मचाते हुये बच्चियों को बचाने के लिये नहर में भी छलांग लगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चियां पानी की गहराई जा समाई। पुलिस ने फिलहाल शवों को नहर से बाहर निकलवाकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।