4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा शव, मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के तराई अंचल में स्थित पिपरा जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकती पाई गई है। लाश को चरवाहों ने जंगल में लटकता देखा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। पुलिस की मांने तो शव 4 से 5 दिन पुराना है। हांलाकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे है।
दरअसल मामला जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र पिपरा जंगल का है। जानकारी के मुताबिक पिपरा के जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहों ने सोमवार की आज सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी के फंदे में लटकता देखा। चरवाहों द्वारा दी गई सूचना के बाद सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पाया कि शव तकरीबन 4 से 5 दिन पुराना है। पुलिस ने घटना की बारीकियों का पता लगाने लगाने के लिये एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया जहां एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी डाॅक्टर आरपी शुक्ला ने बारीकी से निरीक्षण किया जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस को मृतक पास से ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले जिससे उसकी पहचान की जा सके। मृतक के शरीर पर पूरे कपड़े है और शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के लिये आसपास के थानों को सूचना दी है और गुम इंसानों के परिजनों की मदद से पहचान करने का प्रयास कर रही है।
मामले में सेमरिया पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होंगा। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।