व्यापार के सिलसिले से गांव गए व्यापारी को गांव के ही 3 बदमाशों ने की थी लूट, लूटा गया 14 लाख का माल बरामद
तेज खबर 24 सतना।
सतना में सराफा कारोबारी से एक दिन पूर्व हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलाशा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी उसी गांव के है जिस गांव में व्यापारी अपने कारोबार के संबंध में गया था जहां से लौटते वक्त गांव के ही बदमाशों नें गांव के बाहर व्यापारी की कार के आंगे बाइक लगाकर उसके साथ मारपीट की और सोने चांदी की ज्वैलरी से भरा बैंग व नगदी रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 लाख कीमती लूट का माल बरामद कर लिया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया है।
दरअसल यह खुलाशा सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने किया था। एसपी श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार को नागौद के सराफा कारोबारी कृष्णकुमार सोनी के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र धनखेर मोड़ में लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों ने व्यापारी की कार के सामने बाइक लगाकर मारपीट की और जबरन सोने चांदी की ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। मामले में पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर बदमाशों की तलाश के लिये पुलिस टीमंे गठित कर नाकेबंदी कराई गई और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया जिसकी मदद से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है।
गांव में ग्राहक को सामान देने गए थे व्यापारी
पीड़ित व्यापारी की मांने तो घटना दिनांक को वह धनखेर गांव में अपने एक ग्राहक के आर्डर पर ज्वैलरी का सामान देने के लिये गए थे। व्यापारी जब ग्राहक को सामान देकर वापस लौट रहा था तभी गांव के बाहर आते ही मोड़ पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कार के सामने बाइक लगाकर उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले की व्यापारी कुछ समझ पाता तब तक आरोपी उसके नजदीक पहुंचे और जबरन कार से नीचे उतारकर उसे डराते धमकाते हुये मारपीट की और कार में रखा ज्वैलरी से भरा बैग व नगदी रुपए छीन कर फरार हो गए थे।
इन आरोपियों के कब्जे से 14 लाख का मशरुका बरामद
एसपी आशुतोष गुप्ता के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपियों में छोटू उर्फ शिवजीत सिंह, अमन सिंह और अंकुर सिंह सभी निवासी धनखोर शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख का सामान बरामद किया गया है जिसमें 9 लाख 58 हजार कीमती 185 ग्राम सोना, साढ़े 5 किलो चांदी कीमती 3 लाख व 25 हजार रुपए कैश बरामद किये गए है। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। सतना पुलिस इस सफलता पर सराफा व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है और पुलिस को फूलों की हार पहचानकर उनका सम्मान किया।