Breaking News

SBI लाइफ की महिला एजेंसी मैनेजर नें डिविजनल मैनेजर पर लगाया अभद्रता का आरोप, बीच चौराहे में किया बेज्जत…

पीड़िता ने डिविजनल मैनेजर के खिलाफ थाने में की शिकायत, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एसबीआई लाइफ (SBI LIFE) इंश्योरेंस कंपनी की महिला एजेंसी मैनेजर के साथ डिविजनल मैनेजर द्वारा अभद्रता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि मींटिग के लिये एकत्रित हुये पूरे स्टाफ के साथ डिविजनल मैनेजर ने ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि बीच चैराहे में उन्हें बेज्जत भी किया। मामले में पीड़ित महिला मैनेजर ने शहर के अमहिया थाने में शिकायत दर्ज करा दी है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।

दरअसल शुक्रवार की रात अमहिया थाना पहुंची एक युवती ने अपने ही कंपनी के डिविजनल मैनेजर के खिलाफ अभद्रता किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की रीवा शाखा में एजेंसी मैनेजर के पद पर पदस्थ है।


बताया गया कि बीते दिवस सतना में मीटिंग के लिये कंपनी के सभी स्टाफ को बुलाया गया था। सतना जाने के लिये जब सभी सिरमौर चैराहे पर एकत्रित हुये तो वहां पर कंपनी के उस कर्मचारी को बुलाया गया जो पीड़िता को काफी समय से परेशान करता था। पीड़िता ने बताया कि जब उसने डिविजनल मैनेजर से पूंछा कि इसे क्यों बुलाया गया है तो उन्होंने अभद्रता करते हुये ना सिर्फ गाली गलौज की बल्कि बीच चैराहे में पूरे स्टाफ के सामने बेज्जत किया। आरोप है कि डिविजनल मैनेजर आए दिन अभद्रता से पेस आते हैं और खुद को कंपनी का बोस बताकर नौकरी से निकलने की धमकी देते हैं, जिससे वह मानसिक रुप से प्रताड़ित है। पीड़िता ने फिलहाल मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …