गांव गांव किस्त की वसूली कर लौट रहा था मैनेजर, रास्ता रोककर बदमाशों ने छीन लिया रूपयों से भरा बैंग
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के सेमरिया में बाइक सवारों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। पीड़ित मैनेजर गांव गांव घूमकर किस्त की वसूली कर वापस लौट रहा था तभी तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर रूपयों से भरा बैग छीन लिया। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों द्वारा लूटे गए बैग में 1 लाख 60 हजार की रकम के साथ साथ टेबलेट, चार्जर व मोबाइल रखा हुआ था। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है
दरअसल लूट की यह घटना बुधवार को सेमरिया थाना क्षेत्र के कचनार गांव के पास हुई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित लालाराम कुशवाहा निवासी पन्ना हाल मुकाम सेमरिया भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड हैदराबाद की शाखा कोटर में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। यह कंपनी गांव में महिलाओं को रोजगार के लिए लोन प्रदान करती है। वे गांवों में घूमकर महिलाओं से किस्त वसूली करते हैं।
पीड़ित प्रतिदिन की तरह मंगलवार को सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरीए पिपराए कचनारए खम्हरिसयाए कुलौरा गांव में किस्त की वसूली करने के लिए गए थे। पीड़ित ने इन गांवों से करीब 1.60 लाख रुपए बतौर किस्त की रकम वसूल की थी, जिसे बैग में रखकर खम्हरिया गांव से वापस कोटर जा रहे थे। जैसे ही वे सेमरिया थाने के कचनार गांव के समीप पहुंचे, बाइक पर सवार तीन बदमाश पहले से वहां खड़े थे। उन्होंने पीड़ित को रास्ते में रोक लिया। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने बैग छीन लिया, जिसमें 1.60 लाख रुपए, टेबलेट, चार्जर व पीड़ित का मोबाइल रखा हुआ था। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।